वनडे मैच में मचा हाहाकार, लगातार सात बल्लेबाज जीरो पर सिमटे, चिल्लर रनों पर जमींदोज हो गई पूरी टीम

One-Day Cup (Australia) : ऑस्ट्रेलिया में जारी वनडे कप में दौरान सात बल्लेबाज शून्य पर ही पर चलते बने, जिससे वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम 53 रन पर ही ढेर हो गई.

Profile

SportsTak

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम हार के बाद

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम हार के बाद

Highlights:

One-Day Cup : 53 पर सिमटी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया

One-Day Cup : सात बैटर मिलकर नहीं बना सके एक भी रन

One-Day Cup (Australia) : ऑस्ट्रेलिया में जारी वनडे कप में दौरान गेंदबाजों ने हाहाकारी प्रदर्शन किया. जिससे एश्टन टर्नर की कप्तानी वाली वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम के सात  बल्लेबाज एक रन भी नहीं बना सके. इसका नतीजा ये रहा कि उनकी टीम महज 53 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में जॉर्डन सिल्क की कप्तानी वाली टीम ने 50 ओवर के मैच को 8.3 ओवर में ही समाप्त करके सात विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर डाली. तस्मानिया के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक छह विकेट ब्यु वेबस्टर ने झटके. 

53 पर सिमटी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया 


दरअसल, पर्थ के मैदान में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उसके 52 रन के स्कोर तक तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद जोश इंग्लिस एक ही रन बना सके. जबकि बाकी के सात बल्लेबाज खाता भी नहीं खो सके और शून्य ही बना सके. जिससे वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर के मैच में 20.1 ओवर तक ही टिक सकी और पूरी टीम महज 53 रनों पर सिमट गई. जबकि तस्मानिया की टीम से छह ओवर में 17 रन देकर सबसे अधिक छह विकेट ब्यु वेबस्तर ने झटके. इसके अलावा तीन विकेट बिली स्टानलेक ने झटके. 

249 गेंद पहले जीती टीम 


वहीं सिर्फ 54 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तम्सानिया के लिए सलामी बल्लेबाज मिचेल ओवन ने 17 गेंद में तीन चौके और दो छक्के से 29 रन बनाकर मैच को हल्का कर दिया. इसके बाद नंबर चार पर आने वाले मैथ्यू वेड 13 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 21 रन बनाकर नाबाद रहे. जिससे तस्मानिया ने 8.3 ओवर में ही तीन विकेट पर 55 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. 

 

ये भी पढ़ें: 

'बैजबॉल पाकिस्तान में पैदा हुआ और यहीं मर रहा है', रिजवान ने इंग्लैंड का बनाया मजाक तो ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने भी लिए मजे, देखें Video

बड़ी खबर: भारतीय कप्‍तान न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर, टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share