साउथ अफ्रीका में इन दिनों एसए20 लीग जारी है. जिसके 25वें मैच में साउथ अफ्रीका के धाकड़ तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन ने इतिहास रच दिया. बार्टमैन जैसे तेज गेंदबाज को साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 वाली टीम से बाहर रखा, लेकिन उन्होंने अब हैट्रिक सहित पांच विकेट लेकेर सेलेक्टर्स को करारा जवाब दिया. बार्टमैन ने पार्ल रॉयल्स से खेलते हुए चार ओवर में 16 रन देकर पांच विकेट झटके, जिससे प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम 127 पर ढेर हो गई और रॉयल्स ने फिर छह विकेट से आसान जीत दर्ज की.
ADVERTISEMENT
बार्टमैन ने किसको-किसको आउट करके चटकाई हैट्रिक ?
सेंचुरियन के मैदान पर कैपिटल्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन बार्टमैन के कहर को उनके बैटर झेल नहीं सके. बार्टमैन ने पहले तो पारी के चौथे ओवर में लगातार दो गेंद पर दो विकेट चटकाए. इसके बाद पारी के 19वें ओवर की पहली गेंद पर आंद्रे रसेल (15), दूसरी गेंद पर लिजाड विलियमस (0) और तीसरी गेंद पर लुंगी एंगिडी (0) को आउट करके अपने करियर की एसए20 में पहली हैट्रिक पूरी कर ली, जबकि लीग के इतिहास की ये अब तक की दूसरी हैट्रिक बनी. इससे पहले लुंगी एंगिडी ने इसी सीजन पहली हैट्रिक चटकाई थी और अब एंगिडी ही बार्टमैन की हैट्रिक का तीसरा शिकार बने. इस तरह बार्टमैन ने पांच विकेट झटके और कैपिटल्स की टीम 19.1 ओवर में 127 पर ढेर हो गई.
रॉयल्स ने दर्ज की आसान जीत
ओटनील बार्टमैन की कहर गेंदबाजी के बाद रॉयल्स के लिए रुबिन हर्मान ने 46 रन तो 41 रन की पारी डैन लॉरेंस ने भी खेली. जिससे डेविड मिलर की कप्तानी वाली पार्ल रॉयल्स ने 15.1 ओवर में ही चार विकेट पर 128 रन बनाकर आठवें मैच में पांचवीं जीत दर्ज की. जिससे रॉयल्स की टीम 24 अंक लेकर छह टीमों की अंकतालिका में टॉप पर आ गई है.
विराट कोहली से झगड़ने वाला टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर, जानें किस टीम को लगा झटका
ओटनील बार्टमैन का करियर
वहीं ओटनील बार्टमैन की बात करें तो साउथ अफ्रीका के भारत दौरे पर उन्होंने पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीन मैच खेले और पांच विकेट झटके, लेकिन इसके बावजूद वह भारत आने वाली टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में जगह नहीं बना सके. साउथ अफ्रीका के लिए बार्टमैन अभी तक 17 टी20 मैचों में 22 विकेट ले चुके हैं.
16 पारी में 1000 रन ठोक बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अमन के जैसा कोई भारतीय नहीं
ADVERTISEMENT










