साई सुदर्शन IPL 2026 सीजन तक फिट होकर लौटेंगे या नहीं? गुजरात टाइटंस के COO ने दी अपडेट

साई सुदर्शन IPL 2026 सीजन तक फिट होकर लौटेंगे या नहीं? गुजरात टाइटंस के COO ने दी अपडेट
गुजरात के बैटर साई सुदर्शन

Story Highlights:

आईपीएल 2026 सीजन 26 मार्च में शुरू होगा

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन पर अपडेट

आईपीएल 2026 सीजन का आगाज मार्च महीने से होने वाला है. हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक इसका पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया है. इससे पहले गुजरात टाइटंस को एक बड़ा झटका लगा था, जब उनके धाकड़ बल्लेबाज साई सुदर्शन इंजर्ड हो गए थे. साई की इंजरी को लेकर अब गुजरात टाइटंस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) कर्नल अरविंदर सिंह ने बड़ी अपडेट देते हुए कंफर्म किया है कि सुदर्शन आईपीएल 2026 सीजन के लिए पूरी तरह फिट होंगे.

गुजरात टाइटंस के COO कर्नल अरविंदर सिंह ने पीटीआई से कहा, 

साई बिल्कुल फिट हो जाएंगे और कोई भी गंभीर बात नहीं है. मेडिकल भाषा में इसे केवल एक खरोंच कहा जाता है और उन्हें कोई पूरा फ्रैक्चर नहीं हुआ था.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का एक्शन, नजमुल इस्लाम को किया फाइनेंस कमेटी से बाहर

साई सुदर्शन का आईपीएल में प्रदर्शन

साई सुदर्शन भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, जबकि टी20 और वनडे टीम इंडिया में उनका चयन अभी तक नहीं हुआ है. आईपीएल में सुदर्शन गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करते हैं और फ्रेंचाइजी के अहम खिलाड़ियों में शामिल हैं. सुदर्शन ने भारत के लिए छह टेस्ट मैचों में 302 रन और तीन वनडे में 127 रन बनाए हैं. वहीं, आईपीएल में उन्होंने 40 मैचों में 49.80 की शानदार औसत से 1,793 रन बनाए हैं और दो शतक भी जड़े हैं.

KKR के हाथ दो करोड़ में लगा जैकपॉट, ऑस्ट्रेलिया में उनके बैटर ने ठोका तूफ़ानी शतक