बड़ी खबर : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का एक्शन, नजमुल इस्लाम को किया फाइनेंस कमेटी से बाहर, जानें क्यों हुआ ऐसा ?

बड़ी खबर : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का एक्शन, नजमुल इस्लाम को किया फाइनेंस कमेटी से बाहर, जानें क्यों हुआ ऐसा ?
नजमुल इस्लाम

Story Highlights:

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में बड़ा फेरबदल

नजमुल इस्लाम फाइनेंस कमेटी से बाहर

भारत-बांग्लादेश के बीच चल रहे विवाद के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) में उथल-पुथल मची हुई है. बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने बोर्ड से मांग की थी कि फाइनेंस कमेटी के चेयरमैन नजमुल इस्लाम से इस्तीफा लिया जाए. बोर्ड ने खिलाड़ियों की मांग मानते हुए नजमुल इस्लाम को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया है. नजमुल इस्लाम ने हाल ही में बांग्लादेशी खिलाड़ियों के खिलाफ एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद यह पूरा मामला सामने आया.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अब क्या कहा?

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी देते हुए कहा कि हालिया घटनाक्रम की समीक्षा के बाद और संगठन के सर्वोत्तम हित में, बीसीबी अध्यक्ष ने नजमुल इस्लाम को फाइनेंस कमेटी के चेयरमैन की जिम्मेदारियों से तत्काल प्रभाव से हटाने का फैसला किया है. अब बीसीबी अध्यक्ष ही फाइनेंस कमेटी के एक्टिंग चेयरमैन की भूमिका निभाएंगे. बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि क्रिकेटरों का हित बीसीबी की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. बोर्ड अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी खिलाड़ियों के सम्मान और गरिमा को बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. बीसीबी को उम्मीद है कि बांग्लादेश के सभी खिलाड़ी बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे.

बांग्लादेशी खिलाड़ियों की जीत

नजमुल इस्लाम के बयान के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने उन्हें तुरंत हटाने की मांग की थी और यह चेतावनी भी दी थी कि अगर ऐसा नहीं किया गया, तो वे 15 जनवरी को होने वाले बांग्लादेश प्रीमियर लीग के मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे. खिलाड़ियों के इस रुख के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तत्काल कार्रवाई करते हुए खिलाड़ियों के हितों को प्राथमिकता दी.

जायसवाल तीसरे वनडे की प्लेइंग XI से भी बाहर! बेस्ट 11 खिलाने पर जोर

भारत-बांग्लादेश के बीच जारी विवाद

गौरतलब है कि भारत द्वारा बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 सीजन में खेलने की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद दोनों देशों के बीच विवाद गहराता चला गया. इसके बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार इस बात पर अड़ गई है कि वह अपने खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत नहीं भेजेगी. बांग्लादेश ने इस संबंध में आईसीसी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उनके मैच भारत के बाहर, श्रीलंका में कराए जाएं. हालांकि, इस मामले पर अंतिम फैसला अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को ही लेना है.