टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत साल 2007 से लेकर 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे थे. उन्होंने एमएस धोनी की कप्तानी में ये मैच खेले थे. श्रीसंत को उनकी तेज रफ्तार और आक्रामक रवैये के लिए जाना जाता था. लेकिन इस दौरान मैदान पर कई ऐसे लम्हे भी आए जिन्हें आज भी फैंस याद करते हैं. श्रीसंत ने इस बीच एक पॉडकास्ट में एमएस धोनी को लेकर अहम खुलासा किया है.
श्रीसंत ने एक पॉडकास्ट में कहा कि,उस दौरान कई सारी गर्लफ्रेंड्स हुआ करती थीं. ऐसे में उन्हें लगता था कि मैं हर मैदान से एक गर्लफ्रेंड बना लूंगा. धोनी अक्सर मुझसे कहते थे कि मेरे भीतर काफी ज्यादा टैलेंट है लेकिन मुझे उस टैलेंट को पहचानना होगा.
ADVERTISEMENT
सहवाग के बाद अब इरफान पठान का धोनी को लेकर बड़ा खुलासा, बोले- उन्होंने मुझे ड्रॉप किया लेकिन कुछ...
धोनी ही श्रीसंत को हैंडल कर सकते थे
बता दें कि धोनी उन क्रिकेटर्स में शामिल हैं जो श्रीसंत को हैंडल कर सकते थे. इसका खुलासा पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने किया है. उथप्पा ने धोनी को लेकर कहा कि, "यह विश्व कप के ठीक बाद की बात है, हम हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहे थे. मुझे लगता है कि एंड्रयू सायमंड्स खेल रहे थे और श्रीसंत गेंदबाजी कर रहे थे. फिर श्रीसंत रुके, स्टंप्स उखाड़े और बोले, 'हाउ इज दैट? हाउ इज दैट?' तभी एमएस वहां से दौड़ते हुए आए, उन्हें खींचा और कहा, 'बस जा गेंद डाल भाई'.''
पॉडकास्ट में आगे, उथप्पा ने यह भी बताया कि कैसे श्रीसंत, गौतम गंभीर और वो खुद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के खिलाफ स्लेजिंग की जिम्मेदारी लेते थे, क्योंकि बाकी टीम 'जेंटलमैन' की तरह व्यवहार करती थी. उथप्पा ने श्रीसंत की घरेलू क्रिकेट में वापसी की भी तारीफ की और कहा कि उनकी आउटस्विंगर और रिलीज अभी भी देश में सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं. "वह अब लगभग 125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं. अगर वह अपनी अनुशासन बनाए रखें और अपनी गेंदबाजी पर काम करते रहें, तो वह अपनी गति को 130 से आगे बढ़ा सकते हैं और फिर भी एक खतरनाक गेंदबाज बन सकते हैं.''
ADVERTISEMENT