'पहलगाम अटैक में अगर आपका हाथ नहीं है तो फिर सेना को हाई अलर्ट पर क्‍यों रखा', पाकिस्‍तानी क्रिकेटर के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर गंभीर आरोप

pahalgam terror attack: जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में टूरिस्‍ट पर हुए आतंकी हमले ने 27 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इस घटना से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak-Hindi

पहलगाम आतंकी हमले का विरोध करते लोग

Highlights:

पहलगाम में दो दिन पहले टूरिस्‍ट पर आतंकी हमला हुआ था.

आतंकी हमले में 27 लोगों ने अपनी जान गंवा दी.

जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में टूरिस्‍ट पर हुए आतंकी हमले ने 27 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इस घटना से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. 22 अप्रैल को दोपहर में टूरिस्‍ट पर हुए अचानक हमले से हर एक भारतीय दर्द और गुस्‍से से भरा हुआ है. आतंकियों को जल्‍द से जल्‍द पकड़कर कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है. विराट कोहली, मोहम्‍मद सिराज, सचिन तेंदुलकर समेत तमाम क्रिकेटर्स भी इस हमले से काफी दुखी है. सिराज ने तो यहां तक मांग की है कि आतंकियों को खोजकर बिना रहम खाए सजा देनी चाहिए.

'उसने कुछ मैच खेले हैं, उसके लिए मुश्किल है', हार्दिक पंड्या ने जीत के बाद टीम के इस खिलाड़ी के लिए क्यों कहा ऐसा

इस बीच पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर  दानिश कनेरिया ने इस हमले को लेकर पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कनेरिया का कहना है कि अगर पहलगाम हमले में पाकिस्‍तान का हाथ नहीं है तो शरीफ ने अभी तक इस पर कोई रिएक्‍ट क्‍यों नहीं किया. उनका कहना है कि पाकिस्‍तान आतंकियों को पालता है और उसे शर्म आनी चाहिए.

कनेरिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट शेयर करके इस हमले पर दुख जताया और शरीफ पर आरोप लगाते हुए कहा- 

पहलगाम आतंकी हमले में अगर वाक‍ई पाकिस्‍तान का हाथ नहीं है तो प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अभी तक इस मामले पर कोई रिएक्‍शन क्‍यों नहीं दिया. आपने अपनी सेना को अचानक क्‍यों हाई अलर्ट पर रख दिया, क्‍योंकि आप  जानते हैं कि सच क्‍या है. आप आतंकियों को पालते हैं और रखते हैं. शर्म आनी चाहिए.

 

पाकिस्‍तान के सबसे सफल स्पिन गेंदबाजों में से एक रहे कनेरिया का इंटरनेशनल करियर एक दशक का रहा. उन्‍होंने पाकिस्‍तान के लिए 61 टेस्‍ट और 18 वनडे मैच खेले. उनके नाम टेस्ट में 261 विकेट है, जबकि वनडे में 15 विकेट हैं. पाकिस्‍तान के लिए  उन्‍होंने इंटरनेशनल डेब्‍यू  साल 2000 में इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट मैच से किया था. साल 2010 में इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट मैच ही उनके करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच रहा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share