BBL लीग में बाबर आजम के नखरे, खुद को ड्रेसिंग रूम में किया 'बंद', स्टीव स्मिथ के सिंगल से मना करने के बाद पाकिस्तानी स्टार की बचकानी हरकत

स्टीव स्म‍िथ अपने पास स्ट्राइक रखना चाहते थे. इसीलिए उन्हें बाबर आजम के कहने के बावजूद सिंगल लिया, जिससे बाबर को अपनी 'बेइज्जती' महसूस हुई और वह टीम से दूर हो गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बिग बैश लीग के एक मैच में स्टीव स्म‍िथ ने बाबर आजम को सिंगल लेने से मना कर दिया. (pc: getty)

Story Highlights:

बिग बैश लीग के एक मैच में स्टीव स्म‍िथ ने बाबर आजम को सिंगल लेने से मना कर दिया.

स्टीव स्म‍िथ अपने पास स्ट्राइक रखना चाहते थे

बाबर आजम बिग बैश लीग के मुकाबले में अपने टीममेट स्टीव स्मिथ के सिंगल लेने से मना करने के बाद काफी गुस्से में हैं और इससे वह अपमानित महूसस कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर ने स्मिथ से 'अपमानित' महसूस करने के बाद सिडनी सिक्सर्स के ड्रेसिंग रूम में खुद को बंद कर लिया. घटना शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सिडनी थंडर के खिलाफ बिग बैश लीग (BBL) मैच के दौरान हुई, जब स्मिथ ने बाबर को स्ट्राइक देने से मना कर दिया था.

बांग्लादेश से T20 World Cup में ग्रुप की अदला-बदली पर आयरलैंड ने तोड़ी चुप्पी

घटना 11वें ओवर के आखिर में हुई, जब स्मिथ ने बाबर के सिंगल लेने पर मना कर दिया, ताकि वह पावर सर्ज के लिए स्ट्राइक अपने पास रख सकें. इसके बाद स्मिथ ने सर्ज के दौरान इस टैक्टिक का फायदा उठाया और 12वें ओवर में BBL का रिकॉर्ड 32 रन बनाए. उन्होंने 13वें ओवर में बाबर को फिर से स्ट्राइक देने से लगभग मना कर दिया था, लेकिन आखिर में स्ट्राइक पाकिस्तानी खिलाड़ी को ही मिली. हालांकि बाबर पहली ही गेंद पर आउट हो गए और गुस्से में पवेलियन लौटते हुए उन्होंने अपने बल्ले से बाउंड्री रोप्स पर ज़ोर से मारा. 

ड्रेसिंग रूम में आइसोलेट

कोड स्पोर्ट्स के अनुसार सिक्सर्स की पांच विकेट से जीत के बाद बाबर ने खुद को ड्रेसिंग रूम में आइसोलेट कर लिया. वह मैच के बाद हाथ मिलाने के लिए अपने साथियों के साथ मैदान पर नहीं गए. पूर्व इंटरनेशनल कप्तान ने अपने साथियों से कहा कि स्मिथ के मना करने से उन्हें 'बेइज्जती' महसूस हुई और वह ग्रुप से दूर रहे. बाबर के इस रवैये को नखरे वाला बताया जा रहा है. 

कोच ने की बाबर से बात की कोशिश

कहा जा रहा है कि सिक्सर्स के कोच ग्रेग शिपर्ड ने स्थिति को शांत करने की कोशिश में बाबर से बात की थी. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि स्मिथ ने 10वें ओवर के दौरान ही बाबर को बता दिया था कि वह पावर सर्ज की पहली गेंद पर स्ट्राइक लेना चाहते हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का लॉजिक सही था. 42 गेंदों में 100 रन बनाने के बाद, जिससे सिक्सर्स ने 18 ओवर से कम में 190 रन का टारगेट चेज किया, उन्होंने बताया कि वह लेग साइड की छोटी बाउंड्री को टारगेट करना चाहते थे. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share