पाकिस्तानी बल्लेबाज़ हैदर अली इंग्लैंड में एक आपराधिक मामले में फंस गए हैं. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेप के आरोप में उन्हें इंग्लैंड में गिरफ्तार किया गया था. बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया. पाकिस्तान के लिए दो वनडे और 35 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके 24 साल के हैदर को तीन अगस्त को ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने होव में कथित तौर पर गिरफ्तार कर लिया था. उस समय यह दाएं हाथ का बल्लेबाज बेकेनहम में वनडे मैच में पाकिस्तान शाहीन्स का प्रतिनिधित्व कर रहा था.
ADVERTISEMENT
ऋषभ पंत को ओवल टेस्ट में रिप्लेस करने वारले ध्रुव जरेल बने कप्तान, RCB को आईपीएल जिताने वाले पाटीदार को मिली उपकप्तानी, कुलदीप और दीपक चाहर की भी वापसी
टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट्स के अनुसार हैदर को बेकेनहैम मैदान से गिरफ्तार किया गया, जहां शाहीन्स और एमसीएसएसी के बीच मैच चल रहा था. रिपोर्ट के अनुसार यह एक पाकिस्तानी मूल की लड़की के साथ रेप का मामला है. ऐसी भी खबर है कि हैदर को जमानत पर तो रिहा कर दिया गया है, मगर उससे पहले उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है. वहीं इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा कि उसे ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस द्वारा की जा रही एक आपराधिक जांच के बारे में जानकारी मिली है. पीसीबी ने एक बयान में कहा-
यह जांच पाकिस्तान शाहीन के हालिया इंग्लैंड दौरे के दौरान हुई एक घटना से संबंधित है. अपने सभी खिलाड़ियों के केयर और कानूनी अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए देखभाल और जिम्मेदारी के अपने कर्तव्य के अनुसाार पीसीबी ने यह सुनिश्चित किया है कि हैदर अली को इस पूरी प्रक्रिया के दौरान अपने अधिकारों की रक्षा के लिए उचित कानूनी सहायता मिली है.
पीसीबी ने आगे कहा-
पीसीबी यूनाइटेड किंगडम की कानूनी प्रक्रियाओं और प्रक्रियाओं का पूरी तरह से सम्मान करता है और जांच को अपनी प्रक्रिया के अनुसार चलने देने की अहयिमत को स्वीकार है. इसीलिए पीसीबी ने चल रही जांच के नतीजे आने तक हैदर अली को तत्काल प्रभाव से अस्थायी निलंबित करने का फैसला लिया है.
वहीं ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस (जीएमपी) ने रेपा की एक रिपोर्ट मिलने की पुष्टि की. पुलिस के एक बयान में कहा गया-
हमने एक 24 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि यह घटना बुधवार 23 जुलाई 2025 को मैनचेस्टर के एक परिसर में हुई थी. आगे की पूछताछ तक उस व्यक्ति को जमानत पर रिहा कर दिया गया है.
इंग्लैंड दौरे पर थी टीम
पाकिस्तान शाहीन टीम 17 जुलाई से छह अगस्त तक इंग्लैंड दौरे पर थी, जहां उन्होंने दो तीन दिवसीय मैच खेले और दोनों मैच ड्रॉ रहे. जबकि तीन मैचों की वनडे सीरीज 21 से जीती. रिपोर्ट के अनुसार कमप्तान सऊद शकील और हैदर को छोड़कर बाकी खिलाड़ी पाकिस्तान लौट आए हैं. शकील निजी कारणों के चलते दुबई में रुके हुए हैं.
Duleep Trophy 2025 Squads: अब तक 5 टीमों का ऐलान, यहां जानें कप्तान से लेकर खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
ADVERTISEMENT