'पाकिस्तान क्रिकेट ICU में है और...', बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने जमकर लगाई लताड़

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने बाबर आजम पर निशाना साधते हुए पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट इस समय आईसीयू में है और कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं हो रहा है.

Profile

SportsTak

Babar Azam

बाबर आजम

Highlights:

Pakistan Cricket : बाबर आजम ने छोड़ी पाकिस्तान की कप्तानी

Pakistan Cricket : बाबर आजम पर रशीद लतीफ ने साधा निशाना

Pakistan Cricket : पाकिस्तान क्रिकेट में जबसे बाबर आजम ने अपनी कप्तानी से इस्तीफ़ा दिया है. तबसे नए कप्तान को चुने जाने को लेकर जहां हलचल का दौर जारी है. वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने बाबर आजम पर निशाना साधते हुए पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया. लतीफ का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट इस समय आईसीयू में है और कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं हो रहा है. 


राशिद लतीफ ने क्या कहा ?
 

एएफपी न्यूज एजेंसी से बातचीत में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ़ ने कहा, 

लीडरशिप का अकाल है और पाकिस्तान क्रिकेट इस समय आईसीयू में है लेकिन बचाने वाले कोई स्पेशलिस्ट नहीं है. उसे अब फिर से कप्तानी स्वीकार नहीं करनी चाहिए. 


लतीफ़ ने आगे कहा, 

ना ही टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और ना ही कोई बड़ा स्कोर बन रहा है. ये इस्तीफ़ा कादी देर से आया और इससे न केवल उन्हें बल्कि टीम को भी नुकसान हुआ है. 


बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान का प्रदर्शन 


वहीं बाबर आजम की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट मिलाकर 147 मैचों में कप्तानी की. जिसमें बाबर आजम को 83 मैचों में जीत मिली है. इसके अलावा बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी कुछ ख़ास नहीं कर सकी. जबकि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को अमेरिका के सामने हार के साथ ग्रुप स्टेज से बाहर होना पड़ा. अब बाबर आजम की जगह मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के अगले कप्तान के तौरपर सबसे आगे चल रहे हैं. जबकि पाकिस्तान की टीम को अब सबसे पहले इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसकी शुरुआत सात अक्टूबर से मुल्तान के मैदान में होगी. जिसमें शान मसूद ही पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान की भूमिका निभाते नजर आएंगे. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share