एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को अभी अभियान शुरू करना है. इससे पहले उसके तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया. इस तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के लिए एक टेस्ट, 17 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. उस्मान शिनवारी ने 2013 में डेब्यू किया था और 2019 में उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच था. पिछले छह साल से वे वापसी में लगे हुए थे लेकिन मौका नहीं मिला. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 48 विकेट लिए.
ADVERTISEMENT
31 साल के शिनवारी ने दिसंबर 2013 में दुबई में श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच से डेब्यू किया. तब उन्होंने एक ही ओवर फेंका जिसमें एक विकेट लिया और नौ रन खर्च किए. अक्टूबर 2017 में शारजाह में श्रीलंका के खिलाफ ही वनडे डेब्यू किया. उनके करियर का इकलौता टेस्ट दिसंबर 2019 में श्रीलंका के खिलाफ ही था. यह मैच रावलपिंडी में खेला गया था. इस मुकाबले के बाद उन्हें पाकिस्तान के लिए खेलने का मौका नहीं मिला.
उस्मान शिनवारी के करियर को ले डूबी पीठ की चोट
बाएं हाथ के इस पेसर के करियर पर पीठ में चोट के चलते बुरा असर पड़ा. बार-बार उन्हें इस समस्या का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के लिए वनडे फॉर्मेट में उन्होंने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. दो बार उन्होंने इस फॉर्मेट में पांच विकेट लेने का कमाल किया. सबसे पहले उन्होंने ऐसा श्रीलंका के खिलाफ अपने दूसरे वनडे में ही किया जब महज 21 गेंद के अंदर उन्होंने पांच बल्लेबाजों को आउट कर दिया था. इसके बाद सितंबर 2019 में कराची में दूसरी बार पांच विकेट लिए और यह भी श्रीलंका के खिलाफ ही हुआ.
शिनवारी 2013 में डिपार्टमेंटल टी20 कप के फाइनल में मिस्बाह उल हक की कप्तानी वाली सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन लिमिटेड टीम के खिलाफ बॉलिंग कर सुर्खियों में आए थे. तब उन्होंने 3.1 ओवर में नौ रन देकर पांच विकेट ले लिए थे. इसके चलते उन्हें जल्द ही पाकिस्तानी टी20 टीम में ले लिया गया. लेकिन जैसा प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में था वैसा इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं हो सका.
ADVERTISEMENT