भारत के साथ टकराव के बीच पाकिस्तान ने शिफ्ट किया PSL 2025, अब इस देश में होगा टूर्नामेंट

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में भारत की ओर से 6 मई की रात को पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए. इसके बाद पाकिस्तान ने भारत की 15 जगहों को निशाना बनाने की कोशिश की थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

PSL 2025 Captains

PSL 2025 Captains

Highlights:

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में अभी आठ मैच बचे हैं.

कराची और पेशावर के बीच 8 मई को होने वाला मैच भी टाल दिया गया.

PSL आमतौर पर जनवरी-फरवरी के महीने में होता है.

भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात के बीच पाकिस्तान सुपर लीग 2025 शिफ्ट हो गया है. अब यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में नहीं होगा. इसे यूएई में कराया जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 8 मई की रात को यह फैसला किया. इससे पहले रावलपिंडी में होने वाले पेशावर जल्मी और कराची किंग्स के मैच को टाल दिया गया था. पीएसएल 2025 में अभी आठ मैच बचे हैं जिन्हें रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में कराया जाना था. लेकिन भारत के साथ तनातनी और हालात बिगड़ने के बाद इन्हें दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया. 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि बाकी बचे मैचों का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा. उसके चेयरमैन मोहसिन नकवी ने आरोप लगाया कि भारत ने पीएसएल में खलल डालने के लिए रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को निशाना बनाया. भारत रक्षा मंत्रालय ने इससे इनकार किया. उसकी तरफ से कहा गया कि केवल एयर डिफेंस राडार और सिस्टम को टारगेट किया गया. यह कार्रवाई 7 मई की रात को पाकिस्तान की ओर से भारत के 15 ठिकानों पर हमले की कोशिश के बाद की गई.

ये भी पढ़ें: कराची किंग्स-पेशावर ज़ल्मी के PSL मैच से पहले रावलपिंडी में भारत का अटैक, स्टेडियम के पास ड्रोन स्ट्राइक! पाकिस्तान में दहशत, Video
 

नकवी का कहना है कि यूएई को इसलिए चुना गया ताकि घरेलू और विदेशी खिलाड़ियों का ध्यान रखा जा सके.पीसीबी चीफ ने दावा किया, 'रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को निशाना बनाने की भारतीय कार्रवाई के बाद पीसीबी ने फैसला किया है कि बाकी के मुकाबले यूएई में कराए जाएंगे. एक जिम्मेदारी संगठन जिसने लगातार विपरीत हालात झेले हैं, उसके नाते हमारे लिए यह अहम है कि पीएसएल में शामिल सभी खिलाड़ियों की सेहत का ध्यान रखा जाए.' 

पाकिस्तान से बाहर गए विदेशी खिलाड़ी

 

बताया जाता है कि पीएसएल में शामिल विदेशी खिलाड़ियों को यूएई भेज दिया गया है. पहले भी यूएई में यह लीग हो चुकी है. 2016 में वहीं से इसका आगाज हुआ था. पहले दो सीजन इसके यूएई में ही कराए गए थे. कोविड-19 के चलते 2021 के कुछ मुकाबले भी वहीं पर हुए थे. 

पाकिस्तान को पीएसएल के बाद बांग्लादेश के साथ टी20 सीरीज भी खेलनी है. यह सीरीज 25 मई से शुरू होनी थी. अभी तय नहीं हुआ है कि इस सीरीज का भविष्य क्या होगा. अगर पीएसएल के शेड्यूल में बदलाव हुआ तब पाकिस्तान-बांग्लादेश सीरीज में भी देरी हो सकती है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share