फर्स्ट क्लास क्रिकेट का 232 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड 17 जनवरी 2026 को टूट गया. पाकिस्तान में एक टीम ने 40 रन का लक्ष्य बचाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. प्रेसीडेंट्स ट्रॉफी ग्रेड 1 में पाकिस्तान टीवी ने सुई नॉर्दर्न के सामने 40 रन का लक्ष्य बचाया. उसने सुई टीम को 37 रन पर ढेर किया और दो रन की रोमांचक जीत दर्ज की. सुई टीम की कप्तानी शान मसूद कर रहे थे. इससे पहले 1794 में ऑल्डफील्ड टीम ने लॉर्ड्स के पुराने मैदान में एमसीसी के सामने 41 रन बचाए थे. तब ऑल्डफील्ड को छह रन से जीत मिली थी.
ADVERTISEMENT
U19 World Cup में श्रीलंकाई बल्लेबाज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
कराची में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान टीवी ने पहली पारी में 166 रन का स्कोर बनाया. टीम ने 66.2 ओवर बैटिंग की. लेकिन शहजाद गुल के चार विकेट से बड़े रन नहीं आए. इसके जवाब में सुई नॉर्दर्न की टीम की पहली पारी 238 रन तक चली. उसने एक समय सात विकेट 129 रन पर गंवा दिए थे. लेकिन निचले क्रम में सैफुल्लाह बंगश (71), साजिद खान (34) ने अहम रन जुटाते हुए टीम को 200 के पार पहुंचा दिया. पाकिस्तान टीवी की ओर से अली उस्मान ने चार व अमाद बट व इसरार हुसैन ने तीन-तीन विकेट लिए.
दोनों टीमों की दूसरी पारी में क्या हुआ
दूसरी पारी में पाकिस्तान टीवी 111 रन पर ढेर हो गई. शहजाद ने फिर से कमाल किया और पांच विकेट लिए. पीटीवी की तरफ से इस बार केवल चार बल्लेबाज दहाई के पार जा सके. इससे सुई को 40 का लक्ष्य मिला. लेकिन अली उस्मान के छह और अमाद बट के चार विकेट से सुई की टीम 19.4 ओवर में 37 पर ढेर हो गई. केवल एक बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाया.
इस मुकाबले का हिस्सा थे ये इंटरनेशनल क्रिकेटर
इस मुकाबले में मसूद के अलावा अराफात मिन्हास, शाहनवाज दहानी, साजिद खान, अब्दुल समद, ओमैर यूसुफ जैसे इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके खिलाड़ी भी खेल रहे थे. प्रेसीडेंट्स ट्रॉफी में इस साल छोटे स्कोर वाले मुकाबले काफी देखने को मिले हैं.
वैभव सूर्यवंशी के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड, बांग्लादेश के खिलाफ फिफ्टी ठोक रचा इतिहास
ADVERTISEMENT










