बाबर आजम, शाहीन और नसीम की पाकिस्‍तान टीम में वापसी, कप्‍तान रिजवान के 'डेब्‍यू' मैच में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सबको मिला मौका

पाकिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चार नवंबर को मेलबर्न में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा

Profile

किरण सिंह

नसीम शाह, बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी की वापसी

नसीम शाह, बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी की वापसी

Highlights:

पाकिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज

चार नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा पहला वनडे मैच

पाकिस्‍तान ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए रविवार को अपनी प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. दोनों के बीच पहला वनडे मैच चार नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. बाबर आजम के इस्‍तीफे के बाद ये मैच बतौर व्‍हाइट बॉल कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान का पहला मैच होगा. बतौर कप्‍तान रिजवान का ये डेब्‍यू मैच है और उनके इस डेब्‍यू मैच में बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह तीनों की टीम में वापसी हो गई है. वहीं बाबर के रिप्‍लेसमेंट कामरान गुलाम को भी प्‍लेइंग इलेवन में मौका मिला. मोहम्‍मद इरफान खान भी अपना डेब्‍यू वनडे मैच खेलेंगे. 

पाकिस्‍तान प्‍लेइंग इलेवन- अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, आगा सलमान (उप-कप्तान), मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर) मोहम्मद इरफान खान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और मोहम्मद हसनैन. 

बाबर समेत तीन प्‍लेयर्स की वापसी

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए बाबर, शाहीन और नसीम की पाकिस्‍तान टीम में वापसी हुई, जिन्‍हें इंग्‍लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्‍ट सीरीज के आखिरी दो मैचों से बाहर कर दिया गया था. टीम के बॉलिंग अटैक में शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और मोहम्मद हसनैन शामिल हैं. 2022 में अवैध बॉलिंग एक्शन के चलते सस्‍पेंड होने के बाद 2023 की शुरुआत के बाद से ये हसनैन की पहला इंटरनेशनल मैच होगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज पाकिस्तान के लिए अहम है, क्योंकि ये 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनकी तैयारी की शुरुआत है, जिसका आयोजन पाकिस्‍तान में होना है.

रिजवान के लिए कप्‍तानी चुनौती

रिजवान का बतौर कप्‍तान अपने नए रोल को लेकर कहना है कि ये उनके लिए चैलेंज है. उन्‍होंने कहा- 

मेरे लिए यह एक चुनौती है. एक तरफ ये सम्मान की बात है तो दूसरी तरफ यह चुनौतीपूर्ण भी है. 

पाकिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद दोनों के बीच 14 नवंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share