बाबर आजम के एक फैसले ने पेशावर जल्मी को पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स के खिलाफ जीता जिताया मैच हरा दिया. पेशावर ने कराची को 148 रन का टार्गेट दिया था, जिसे डेविड वॉर्नर की टीम ने 19.3 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. कराची किंग्स ने दो विकेट से मुकाबला जीत लिया. एक समय पेशावर जल्मी की जीत नजर आ रही थी, मगर बाबर के एक फैसले ने टीम को हार का स्वाद चखा दिया. पेशावर की चार मैचों में यह तीसरी हार है. जबकि कराची की पांच मैचों में यह तीसरी जीत है.
ADVERTISEMENT
पेशावर के दिए 148 रन के टार्गेट के जवाब में उतरी कराची किंग्स ने 19 ओवर तक 8 विकेट पर 139 रन बना लिए थे. जीत के लिए आखिरी ओवर में 9 रन की जरूरत थी. क्रीज पर खुशदिल शाह और हसन अली मौजूद थे, जो संघर्ष कर रहे थे. ऐसे में पेशावर की जीत की उम्मीद दिखने लगी थी. पेशावर के गेंदबाज ल्यूक वुड, अल्जारी जोसेफ, अली रजा, सईम आयूब, आरिफ याकूब ने कमाल की गेंदबाजी की.19 ओवर तक कराची के बल्लेबाजों को परेशान किया, मगर आखिरी ओवर में बाबर गलत फैसला ले बैठे.
बाबर का गलत फैसला
सबसे अहम ओवर के लिए बाबर ने गेंद हुसैन तलात को सौंपी. मैच में तलात का यह पहला ही ओवर था. बाबर ने सबसे बड़ा दांव खेला. तलात के ओवर की पहली ही गेंद पर खुशदिल शाह ने चौका जड़ दिया. अगली गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक हसन अली को दी. एक समय जो मैच आखिरी गेंद तक खिंचता नजर आ रहा था. हसन अली ने तलात के ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर उसे तीन गेंद पहले ही खत्म कर दिया. तलात को आखिरी ओवर देने के बाबर आजम के फैसले की जमकर आलोचना हो रही है. जबकि उनके पास ऑस्ट्रेलिया के मिचेल ओवेन थे, जिन्होंने पिछल मैच में पांच गेंदों में दो विकेट लिए थे.
कराची के लिए सबसे ज्यादा 60 रन डेविड वॉर्नर ने बनाए. उनके अलावा खुशदिल शाह ने 17 गेंदों में नॉटआउट 23 रन बनाए. पेशावर जाल्मी की बैटिंग की बात करें तो कप्तान बाबर आजम ने 41 गेंदों में 46 रन बनाए. उनकी धीमी बैटिंग की भी काफी आलोचना हो रही है.उनके अलावा मोहम्मद हारिस ने 21 गेंदों में 28 रन और अल्जारी जोसेफ ने 13 गेंदों में नॉटआउट 24 रन बनाए.
ADVERTISEMENT