ADVERTISEMENT
फिल सॉल्ट टी20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल में जिस बल्ले से खेले, उसे क्लीन चिट मिल गई है. इंग्लैंड के ओपनर सॉल्ट का बल्ला उस समय विवादों में घिर गया था, जब 4 जुलाई को लंकाशर और नॉर्थम्पटनशर के बीच हुए टी20 ब्लास्ट 2025 के मुकाबले में उनका बल्ला गेज टेस्ट में पास नहीं हुआ. ईसीबी के निर्देश 3.2 और 3.3 के संभावित उल्लंघन के आरोप लगे थे. हालांकि लंकाशर के ओपनर को ईसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के किसी भी उल्लंघन से मुक्त कर दिया गया है.
'ऋषभ की तुलना एडम गिलक्रिस्ट से मत करो, वह अच्छे विकेटकीपर थे, मगर पंत...', आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज से भारतीय विकेटकीपर की तुलना को बताया गलत
सॉल्ट ने स्पष्ट किया था कि वह लंबे समय से इस बल्ले का इस्तेमाल कर रहे हैं.उन्होंने इंग्लैंड के वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों में इसका इस्तेमाल किया था, जिसमें टी20 विश्व कप 2024 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शामिल हैं. उन्होंने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए इसका इस्तेमाल किया था, जहां बैट-गेज परीक्षण नियमित होते थे. आईपीएल 2025 में उन्होंने 13 मैचों में 403 रन बनाए थे, जो विराट कोहली (15 मैचों में 657) के बाद उनकी टीम के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा रन थे.
गेज टेस्ट में फेल
मैदानी अंपायर साइमन विडुप ने चार जुलाई को रन चेज के पहले ओवर में सॉल्ट के बल्ले की जांच की थी. मैच के बाद गेज टेस्ट किया गया, लेकिन सॉल्ट को एसीयू कोड का उल्लंघन नहीं पाया गया.फिर भी अधिकारियों ने आगे की जाँच के लिए भेज दिया.लंकाशर क्रिकेट ने एक बयान में कहा कि नॉर्थेंट्स स्टीलबैक्स के खिलाफ शुक्रवार को हुए विटैलिटी ब्लास्ट टी-20 मैच के दौरान सॉल्ट के इस्तेमाल किए गए बल्ले को क्रिकेट नियामक की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) ने मंजूरी दे दी है. क्लब ने बयान में कहा-
सॉल्ट पर ईसीबी (इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड) के नियम 3.2 और 3.3 के उल्लंघन का आरोप है, क्योंकि विटैलिटी ब्लास्ट मैच के दौरान उनका बल्ला मैदान पर गेज परीक्षण में सही नहीं पाया गया था. यह वही बल्ला है जिसका इस्तेमाल उन्होंने पिछले दो साल से इंग्लैंड, लंकाशर और आईपीएल के लिए बिना किसी समस्या के किया.
बयान के अनुसार-
लेकिन क्रिकेट नियामक संस्था के बाद में किए गए परीक्षण में इसे सही पाया गया. क्लब और खिलाड़ी को इस बारे में सूचित कर दिया गया है और अब इस मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.
सॉल्ट ने रन चेज में 57 गेंदों पर 80 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. उन्होंने क्रीज़ पर रहते हुए आठ चौके और चार छक्के लगाए. उन्होंने अपने पूर्व कप्तान जॉस बटलर के साथ 123 रनों की पार्टनरशिप की थी, जिन्होंने 42 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली. सॉल्ट की इस पारी के बाद लियम लिविंगस्टन (9 गेंदों पर 19 रन) और ल्यूक वेल्स (4 गेंदों पर नाबाद 15 रन) की छोटी-छोटी पारियों की बदौलत लंकाशर ने 178 रनों के लक्ष्य को पांच विकेट पर हासिल कर लिया.
शुभमन गिल क्या 'फैब फोर' में बना पाएंगे जगह? लॉर्ड्स टेस्ट से पहले इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज का बड़ा बयान
ADVERTISEMENT