Prithvi Shaw : IPL 2025 के लिए नहीं बिकने वाले पृथ्वी शॉ को हरभजन सिंह की बड़ी सलाह, कहा - सचिन तेंदुलकर नहीं विराट कोहली को अपना...

Prithvi Shaw : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन से पहले मेगा ऑक्शन में नहीं बिकने वाले पृथ्वी शॉ को हरभजन सिंह ने दी बड़ी सलाह.

Profile

Shubham Pandey

पृथ्वी शॉ

India's out-of-favour batter Prithvi Shaw

Highlights:

Prithvi Shaw : पृथ्वी शॉ आईपीएल में नहीं बिके

Prithvi Shaw : पृथ्वी शॉ को हरभजन सिंह की सलाह

Prithvi Shaw : पिछले सीजन दिल्ली का हिस्सा थे पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन से पहले मेगा ऑक्शन की समाप्ति हो चुकी है. जिसमें पिछले आईपीएल 2024 सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहने वाले पृथ्वी शॉ को इस बार किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. इसके बाद पृथ्वी ने जहां अपना दर्द जाहिर किया था. वहीं उनको लेकर तमाम दिग्गज खिलाड़ी सलाह भी दे रहे हैं. इस बीच भारत के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी हरभजन सिंह ने शॉ को लेकर बड़ी सलाह देते हुए कहा कि उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से गलत कर दी गई अब उन्हें विराट कोहली से प्रेरणा लेनी चाहिए. 

हरभजन सिंह ने क्या कहा ?

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने न्यूज़-18 से बातचीत में पृथ्वी शॉ को लेकर कहा, 

मुझे नहीं पता कि क्या हुआ है, लेकिन ये कुछ ऐसा है, जिसके बारे में शॉ को खुद देखना चाहिए. अब उसे ये तय करना होगा कि करियर को कैसे आगे बढ़ाना है. ऐसी चीजें या तो करियर बनाती हैं या फिर करियर बर्बाद कर देती हैं. किसी भी खिलाड़ी के लिए ये बात हजम करना काफी मुश्किल है कि उसे नीलामी के दौरान किसी ने नहीं खरीदा. हमारी समस्या ये है कि लोगों ने इतनी जल्दी उसकी तुलना सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े खिलाड़ी से कर दी. इससे खिलाड़ी पर दबाव बनता है. लेकिन शॉ के मामले में क्रिकेट से ज्यादा और भी कई फैक्टर हैं. 


हरभजन सिंह ने शॉ को लेकर आगे कहा, 

मैं उनके अच्छे होने की कामना करता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह इस झटके से जल्दी उबरकर सामने आएंगे. वह अभी 24-25 साल के हैं और अपनी फिटनेस पर काम करके कड़ी मेहनत से वापसी कर सकते हैं. क्योंकि पहले के पृथ्वी शॉ और अब के शॉ को देखें तो जाहिर सी बात है कि उन्होंने अपनी फिटनेस को नजरअंदाज किया है. ये बात उनके शरीर का साइज देखकर पता चलती है. अब उन्हें विराट कोहली से प्रेरणा लेने की जरूरत है. 

पृथ्वी शॉ का करियर 


पृथ्वी शॉ की बात करें तो उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू में शतक जमाया था. लेकिन भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों में उनके नाम 339 रन ही दर्ज हैं. जबकि आईपीएल में 79 मैचों में शॉ के नाम 1892 रन दर्ज हैं. अब शॉ को अगर वापसी करनी है तो आईपीएल 2026 सीजन से पहले घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करना होगा. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share