17 साल के पेसर अली रजा और अब्दुल समद ने मिलकर बाबर आजम की पेशावर जाल्मी को सीजन की पहली जीत दिलाई है. पेशावर ने मुल्तान सुल्तान्स को 120 रन से हरा दिया. मुल्तान की पूरी टीम 15.5 ओवरों में 107 रन पर ढेर हो गई. टीम यहां 228 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. जाल्मी के गेंदबाज पूरे रंग में थे और उन्होंने मुल्तान सुल्तान की पारी को खत्म करने में ज्यादा समय नहीं लगाया. रजा यहां हीरो रहे जिन्होंने 4 विकेट लेकर पूरा मैच खत्म कर दिया.
ADVERTISEMENT
रजा ने बाबर की टीम को दिलाई पहली जीत
रजा का दूसरा ओवर मैच पलटने वाला था जब उन्होंने लगातार दो गेंदों पर माइकल ब्रेसवेल और एश्टन टर्नर को पवेलियन भेज दिया. ब्रेसवेल ने पुल खेला लेकिन रजा ने ही उनका कैच ले लिया. वहीं टर्नर अपनी स्टम्प गंवा बैठे. मुल्तान की टीम एक समय 3 विकेट गंवा 84 रन पर थी और फिर अगले ही पल 84 पर ही आधी टीम पवेलियन लौट गई.
अली रजा ने इसके बाद इफ्तिखार अहमद को 2 रन पर आउट किया. मुल्तान की टीम को पता चल चुका था कि उनकी टीम हारने वाली है. वहीं रजा अपने 4 ओवर का कोटा पूरा कर चुके थे. उन्होंने 21 रन गंवा कुल 4 विकेट लिए. जाल्मी के लिए रजा ने धमाकेदार डेब्यू किया. ओबैद शाह, डेविड विली क्रीज पर टिकने की कोशिश कर रहे थे लेकिन जोसेफ की पेस में ओबैद फंस गए. वहीं रजा ने दूसरी ओर से पूरी तरह रन पर कंट्रोल कर लिया. पेशावर की ओर से बाकी का काम मिचेल ओवेन ने 2 विकेट और अली रजा ने 4 विकेट लिए. बता दें कि मुल्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 44 रन उस्मान खान ने बनाए. इसके अलावा पूरा बल्लेबाज रहा फ्लॉप.
बाबर फिर फ्लॉप, लेकिन टीम ने ठोके 227 रन
पेशावर जाल्मी की बात करें तो बाबर आजम ने 2 रन, सैम अयूब ने 2 रन बनाए और बुरी तरह फ्लॉप रहे. हालांकि इसके बाद टॉम कोहलर कैडमोर ने 30 गेंदों पर 52, मोहम्मद हारिस ने 21 गेंदों पर 45 रन ठोके. वहीं हसन तलत ने 37 और मिचेल ओवेन ने 34 रन बनाए. लेकिन टीम को 200 के पार पहुंचाने में सबसे अहम योगदान अब्दुल समद का रहा जिन्होंने 14 गेंदों पर 40 रन ठोके.
मुल्तान सुल्तान के गेंदबाजों की बात करें डेविड विले ने 2, माइकल ब्रेसवेल ने 2, ओबैद शाह ने 2 और इफ्तिखार ने 1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT