भारतीय स्टार गेंदबाज आर अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन डैरिल मिचेल का हैरतअंगेज कैच लपककर हर किसी को हैरान कर दिया. उन्होंने रवींद्र जडेजा की गेंद पर पांच सैकंड में 19 मीटर उल्टा दौड़कर मिचेल का कैच लेकर उन्हें पवेलियन भेजा. उनके कैच की चर्चा हर जगह होने लगी है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अश्विन से मिचेल के कैच को लेकर सवाल पूछा गया, जिस पर उन्होंने उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया, जो पिछले कुछ सालों से उनकी आलोचना कर रहे थे. अश्विन का कहना है कि पिछले कुछ सालों में उनकी जितनी आलोचना हुई, उतनी तो उन्होंने गेंदें भी नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा-
ADVERTISEMENT
पिछले कुछ सालों में आपने मेरी जितनी भी आलोचना की है, मुझे नहीं लगता कि मैंने बहुत सी गेंदें छोड़ी हैं.
मिचेल के मुश्किल कैच को लपकने पर अश्विन ने कहा-
मैं गेंद के जितना करीब हो सके, उतना करीब पहुंचना चाहता था. मेरे हाथ बहुत अच्छे हैं और मुझे अपने हाथों पर भरोसा था कि मैं गेंद को आसानी से पकड़ लूंगा.
अश्विन का शानदार कैच
28वें ओवर में विल और मिचेल की पार्टनरशिप को तोड़ने के लिए अटैक पर जडेजा आए थे. उन्होंने अपने ओवर की 5वीं गेंद पर मिचेल को फंसाया. जडेजा की गेंद पर मिचेल बड़ा शॉट लगा बैठे. आर अश्विन उनका कैच लपकने के लिए 5 सैकंड में मिड ऑन से 19 मीटर उल्टा दौड़े और शानदार कैच ले लिया.
जडेजा और अश्विन की शानदार गेंदबाजी
विल यंग और डैरिल मिचेल के बीच 50 रन की पार्टनरशिप टूटने के बाद तो न्यूजीलैंड की बैटिंग को जडेजा और आर अश्विन ने मिलकर बिखेर के रख दिया. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने 9 विकेट पर 171 रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड मुंबई टेस्ट में भारत से 143 रन आगे हो गया है. न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में जडेजा ने 12.3 ओवर में 52 रन पर चार विकेट और अश्विन ने 16 ओवर में 63 रन पर तीन विकेट लिए.
ये भी पढ़ें
- IND vs NZ: टीम इंडिया को क्लीन स्वीप से बचने को रचना होगा इतिहास, जानिए वानखेडे स्टेडियम में क्या है सर्वोच्च लक्ष्य का रिकॉर्ड
- IPL 2025: सूर्यकुमार यादव बनना चाहते थे कप्तान, मुंबई इंडियंस ने नहीं किया वादा फिर इस वजह से रिटेन हुआ यह धाकड़ बल्लेबाज
- Virat Kohli : विराट कोहली के रन आउट पर भड़का पूर्व भारतीय क्रिकेटर, कहा - WTC फाइनल में जाना है तो...