भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने साफ कर दिया है कि उन्हें किसी ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए मजबूर नहीं किया था. यह उनका निजी फैसला था. अश्विन ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. उन्होंने पिछले साल ब्रिस्बेन में 2024-25 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के बाद संन्यास की घोषणा करके क्रिकेट की दुनिया को चौंका दिया था.
ADVERTISEMENT
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग XI में बदलाव, अमनजोत की हुई वापसी
अश्विन को लोगों ने किया था मना
इसके बाद उन्होंने इस साल अगस्त में आईपीएल से भी संन्यास की घोषणा कर दी. अब वह दुनिया भर की टी20 लीग में हिस्सा ले सकते हैं. वह इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनेंगे. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा
किसी ने मुझसे नहीं कहा कि तुम्हें संन्यास ले लेना चाहिए. किसी ने मुझसे नहीं कहा कि टीम में तुम्हारे लिए कोई जगह नहीं है. सच्चाई यह है कि संन्यास का फैसला करने से पहले दो-तीन लोगों ने मुझे ऐसा करने से मना किया था, लेकिन मैंने अपना फैसला लिया. असल में वे चाहते थे कि मैं और खेलूं.
रोहित और गंभीर ने अश्विन से क्या कहा था?
उन्होंने कहा-
रोहित शर्मा (तत्कालीन कप्तान) ने भी मुझे इस बारे में फिर से सोचने को कहा था. गौती भाई (गौतम गंभीर) ने भी मुझे दोबारा सोचने को कहा था, लेकिन मैंने इस बारे में (संन्यास के बारे में) अजीत अगरकर (चयन समिति के अध्यक्ष) से ज्यादा बात नहीं की.
अश्विन ने कहा-
जब खेल से संन्यास लेने की बात आती है तो यह निजी फैसला होता है और मेरा फैसला भी निजी था.
उनके इस बयान से उन अटकलों पर विराम लग दिया है कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें यह फैसला लेने के लिए मजबूर किया था.
आर अश्विन ने भारत के लिए कितने टेस्ट मैच खेले?
आर अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 24 की औसत और 2.83 की इकॉनमी से 537 विकेट लिए. उन्होंने छह शतक और 14 अर्धशतक समेत 3503 रन भी बनाए.
आर अश्विन ने कितने वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया?
आर अश्विन ने 114 वनडे में भारत के लिए 33.20 की औसत और 4.93 इकॉनमी से 156 विकेट लिए. उन्होंने 707 रन भी बनाए.
आर अश्विन भारत के लिए कितने टी20 मैच खेले?
आर अश्विन भारत के लिए 65 टी20 मैच खेले, जिसमें 23.22 की औसत और 6.90 की इकॉनमी से 72 विकेट लिए. 19 पारियों में 184 भी बनाए.
'हम उन्हें ज्यादा से ज्यादा समय देना चाहते हैं', नीतीश को मिला गिल का साथ
ADVERTISEMENT