आर अश्विन ने आउट दिए जाने पर खोया आपा, महिला अंपायर से भिड़े, गुस्‍से में बैट से खुद को मारा, Video

Ashwin loses temper over LBW call in TNPL: अंपायर से बहस के बाद मैदान से बाहर जाते वक्‍त आर अश्विन ने गुस्‍से में खुद को बैट से मारा. वह सिर्प 18 रन ही बना पाए.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

आर अश्विन की अंपायर से बहस

Story Highlights:

आर अश्विन एलबीडब्‍ल्‍यू दिए जाने पर भड़के.

अंपायर से अश्विन की लंबी बहस हुई.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग के दौरान अपना आपा खो दिया और आउट दिए जाने पर अंपायर से बीच मैदान पर भिड़ गए. इतना ही नहीं, पवेलियन लौटते हुए उन्‍होंने गुस्‍से में खुद को बैट से मारा. डिंडीगुल ड्रैगन्स की तरफ से खेलते हुए अश्विन को आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस के साई किशोर की गेंद पर एलबीडब्लू करार दिया गया. इसके बाद उनकी अंपायर के साथ लंबी बहस हुई और बहस के बाद फिर वह गुस्‍से में मैदान से बाहर चले गए और गुस्से में बल्ले से अपने पैड मारते हुए देखे गए. 

WTC Final: जसप्रीत बुमराह ने कैसे बढ़ाया कैमरन ग्रीन का आत्‍मविश्‍वास? ऑस्‍ट्रेलियाई स्‍टार का खुलासा, कहा- भारतीय गेंदबाज ने सर्जरी से एक रात पहले..

 

घटना के दौरान एक कमेंटेटर ने ऑन एयर कहा- 

 

अश्विन कह रहे हैं कि 'मैडम, उन्होंने यह गेंद ओवर द स्‍टंप फेंकी है और अपना तर्क दे रहे हैं कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी.

 

9 विकेट से बड़ी जीत

डिंडीगुल ड्रैगन्स ने अंपायर के वाइड कॉल को पलटने की उम्मीद में शुरुआती ओवर में अपने दोनों रिव्यू गंवा दिए थे.  अश्विन के आउट होने के बाद ड्रैगन्स ज्‍यादा स्कोर नहीं बना पाई. अश्विन के 18 रन आरके जयंत के बाद दूसरे सबसे ज़्यादा स्कोर हैं. शिवम सिंह ने 30 रन बनाए और ड्रैगन्स की टीम 16.2 ओवर में सिर्फ़ 93 रन पर ढेर हो गई. तमीजहंस के लिए एसाकिमुथु ए ने चार विकेट लिए, जबकि एम मथिवनन ने तीन विकेट लिए. कप्तान साई किशोर ने भी दो विकेट लिए.

आसान टार्गेट का पीछा करते हुए तमीजहंस केविकेटकीपर बल्लेबाज तुषार रहेजा ने नाबाद 65 रन बनाए और टीम को 49 गेंद पहले 9 विकेट से बड़ी जीत दिला दी.

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर लिया था संन्‍यास

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान तीसरे टेस्ट के बाद आर अश्विन ने अचानक संन्यास लेकर हर किसी को चौंका दिया था.एडिलेड टेस्ट में स्पिनरों के लिए अनुकूल विकेट पर अच्छी गेंदबाजी करने के बावजूद ऑफ स्पिनर को गाबा टेस्ट से बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने संन्यास ले लिया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share