राहुल द्रविड़ ने क्रिकेट से हटकर एक विज्ञापन किया था जो काफी ज्यादा वायरल हुआ था. इस विज्ञापन में वो इंदिरानगर का गुंडा बने थे. हाल ही में ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस के इंटरव्यू में द्रविड़ ने बताया कि, कैसे मेकर्स ने उन्हें मनाया था और इस विज्ञापन के बाद उनकी मां का रिएक्शन कैसा था.
ADVERTISEMENT
स्मृति मांधना ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को धोने में निकली सबसे आगे,बनाया ये रिकॉर्ड
मेरा मां ने मजाक किया था: द्रविड़
गौरव कपूर के साथ बातचीत में द्रविड़ ने कहा कि, उनकी मां ने उनके साथ मजाक किया था. मेरी मां का रिएक्शन ये था कि, तुम्हें ये सब करने की क्या जरूरत थी? लेकिन वो उस दौरान मजाक कर रहीं थीं. उन्होंने मेरा मजाकिया अंदाज देखा. ये अच्छा था. लेकिन मैं विज्ञापन के दौरान यही सोच रहा था कि, ये कैसे होगा. क्या ये सही होगा. कैसा लगेगा? लोग क्या कहेंगे.
बता दें कि द्रविड़ को शुरुआत से ही एक शांत और प्रोफेशनल क्रिकेटर के तौर पर जाना जाता है. ऐसे में किसी भी फैन को उम्मीद नहीं थी कि द्रविड़ का ये रूप भी उन्हें देखने को मिलेगा. ऐसे में फैंस के लिए ये कुछ नया था जो सभी को काफी ज्यादा पसंद आया था.
डायरेक्टर को दी थी चेतावनी
द्रविड़ ने आगे बताया कि, तनमय भट्ट ने स्क्रीप्ट लिखी थी. डायरेक्टर वहां पर था. मैं सिर्फ यही कह रहा था कि, या तो मैं तुम लोगों को गाली दूंगा या फिर सबकुछ सही होगा. हालांकि अंत में सब सही रहा.
बता दें कि, साल 2021 से 2024 तक यानी की तीन साल सीनियर पुरुष टीम को कोचिंग देते हुए, पूर्व कप्तान ने रोहित शर्मा के साथ करीब से काम किया. साल 2023 विश्व कप फाइनल की हार के बाद, द्रविड़ और रोहित ने मिलकर 2024 में टी20 विश्व कप जीतकर भारत की ICC ट्रॉफी सूखा खत्म किया. हेड कोच का कार्यकाल खत्म होने के बाद, द्रविड़ परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. वहीं वो अपने बेटों समित और अन्वय के शुरूआती क्रिकेट करियर पर नजर रख रहे हैं.
ADVERTISEMENT










