राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ भारत के लिए किसी भी स्तर पर अपने पहले मैच में फ्लॉप रहे. अंडर 19 ट्राई सीरीज में भारत बी के लिए पहला मैच खेलते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ वह गोल्डन डक पर आउट हो गए. बेंगलुरु में खेली जा रही अंडर 19 ट्राई-सीरीज के पांचवें मैच में अफ़गानिस्तान U-19 ने इंडिया बी U-19 को रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हरा दिया. पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 202 रन बनाए. मुश्किल पिच पर चैलेंज का पीछा करना आसान नहीं था, लेकिन वेदांत त्रिवेदी ने 83 रन और बीके किशोर ने नाबाद 29 रन बनाकर भारत बी को जीत दिलाई.
ADVERTISEMENT
ICC ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 शेड्यूल का किया ऐलान, इस दिन भारत-पाक का मुकाबला
अन्वय अपने पहले मैच में फेल
राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय इस मैच में फेल रहे. वह पहली बॉल पर डक पर आउट हो गए. नजीफुल्ला अमीरी की गेंद पर वह एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. बीके किशोर को प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. उन्होंने नॉटआउट 29 रन बनाने के अलावा बॉल से भी शानदार परफॉर्म किया. उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ़ 19 रन देकर तीन विकेट लिए, जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. अंडर-19 ट्राई-सीरीज में इंडिया B टीम की यह पहली जीत है और वे पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं.
वेदांत और किशोर का कमाल
203 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंडिया B की शुरुआत खराब रही. युवराज गोहिल सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान एरॉन जॉर्ज और वेदांत त्रिवेदी ने अच्छी पार्टनरशिप करके टीम को 90 रन तक पहुंचाया, लेकिन 23वें ओवर से इंडिया B की बैटिंग लड़खड़ाने लगी. अमीरी ने पहले एरॉन जॉर्ज को आउट किया और फिर द्रविड़ का विकेट लिया. इंडिया B की हालत तब और खराब हो गई जब अगले ओवर में राहुल कुमार भी आउट हो गए. 115 रन तक भारत बी ने 6 विकेट गंवा दिए और हार का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन वेदांत और बीके किशोर की अर्धशतकीय पार्टनरशिप ने टीम को 11 बॉल रहते जीत दिला दी.
इस टीम के खिलाफ साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलना चाहते हैं सूर्यकुमार
ADVERTISEMENT










