Emerging Asia Cup: रमनदीप सिंह नहीं जिता सके हारी बाजी, टॉप ऑर्डर की नाकामी से भारत को अफगानिस्तान के सामने मिली शिकस्त, टूटा फाइनल का सपना

इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 का फाइनल अफगानिस्तान ए और श्रीलंका ए के बीच होगा. श्रीलंका ने पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को मात दी थी.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

इंडिया ए को सेमीफाइनल में 20 रन से हार झेलनी पड़ी.

अफगानिस्ता ने पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 206 रन बनाए थे.

इंडिया ए को इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 में अफगानिस्तान के सामने 20 रन से हार का सामना करना पड़ा. उसे 207 रन का लक्ष्य मिला था और उसके बल्लेबाज सात विकेट पर 186 रन ही बना सके. छठे नंबर पर उतरे रमनदीप सिंह ने 34 गेंद में 64 रन उड़ाते हुए टीम को जीत दिलाने के लिए पूरा जोर लगाया लेकिन उन्हें निराश होना पड़ा. अफगानिस्तान ए ने ओपनर्स सदीकुल्लाह अटल (83) और जुबैद अकबरी (64) के अर्धशतकों के बाद करीम जनत (41) की तूफानी बैटिंग से चार विकेट पर 206 रन बनाए. इन तीनों ने मिलकर 10 छक्के लगाए. भारतीय बॉलिंग की इन्होंने धज्जियां उड़ा दी. इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 का फाइनल अफगानिस्तान ए और श्रीलंका ए के बीच होगा. श्रीलंका ने पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को मात दी थी.

पहले बैटिंग करते हुए अफगान टीम को अकबरी और अटल ने धमाकेदार शुरुआत दी. दोनों ने ताबड़तोड़ खेल दिखाया और खूब बाउंड्री बटोरी. दोनों ने पावरप्ले में 61 रन जोड़ने के बाद 11.5 ओवर में 110 रन तक टीम को पहुंचा दिया. इस दौरामन अकबरी ने 33 तो अटल ने 38 गेंद में अर्धशतक पूरे किए. 137 के स्कोर पर अकबरी के रूप में अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा. उन्हें आकिब खान की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट दिया गया. अकबरी की पारी में 41 गेंद शामिल रही और उन्होंने पांच चौके व चार छक्के लगाए.

जनत का विस्फोटक खेल

 

उनके बाद आए करीम जनत ने तो अफगान पारी को पंख दे दिए. उन्होंने 20 गेंद में चार चौकों व दो छक्कों से 41 रन उड़ा दिए. उन्होंने अटल के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की जो 22 गेंद में आई. रसिख सलाम ने अटल और डारविश रसूली (0) को लगातार दो गेंद में आउट किया. अटल ने 52 गेंद खेलते हुए सात चौके व चार छक्के लगाए. लेकिन जनत ने टीम को 200 के पार पहुंचा दिया. भारत ने सात बॉलर आजमाए जिनमें सलाम 25 रन पर तीन विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे. 

भारत के टॉप ऑर्डर ने घुटने टेके

 

इसके जवाब में भारतीय टीम को टॉप ऑर्डर ने निराश किया. अभिषेक शर्मा (7) ने एक छक्का लगाया लेकिन अल्लाह गजनफर की गेंद को उड़ाने की कोशिश में कैच दे बैठे. प्रभसिमरन सिंह ने 13 गेंद में दो चौके व एक छक्का लगाया. वे गजनफर के दूसरे शिकार बने. कप्तान तिलक वर्मा तीन चौकों से 16 रन बनाने के बाद अब्दुल रहमान की गेंद पर लपके गए. इस तरह 48 पर भारत के तीन बड़े बल्लेबाज आउट हो गए. आयुष बडोनी (31) और नेहाल वढ़ेरा (20) ने पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों स्कोर को 80 तक ले गए. यहीं पर एक करीबी रन चुराने की कोशिश में नेहाल रन आउट हो गए. 

रमनदीप ने लड़ी लड़ाई

 

बडोनी दो चौकों व एक छक्के से 31 रन बनाकर आउट हुए. अब रमनदीप और निशांत सिंधु (23) पर जिम्मा आ गया. दोनों ने तेजी से रन जुटाते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचने में मदद की. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी हुई. जब ये दोनों थे तब जीत की आस थी. सिंधु के रन आउट होने से मैच भारत के हाथ से निकल गया. आखिरी ओवर में 30 रन चाहिए थे जो नहीं बने. रमनदीप की पारी में आठ चौके व दो छक्के शामिल रहे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share