अफगानिस्तान के शानदार स्पिनर राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाल मचा दिया. राशिद ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ 11 विकेट हासिल किये. इसके चलते वह आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज बन गए. इस लिस्ट में राशिद ने कुलदीप यादव सहित जओफर आर्चर जैसे गेंदबाजों को भी पछाड़ दिया.
ADVERTISEMENT
राशिद खान किस चीज में बने नंबर वन ?
राशिद खान बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पांचवें स्थान पर थे. लेकिन तीन मैचों की सीरीज में 11 विकेट लेने के बाद अब राशिद खान 710 अंकों के साथ नंबर वन पर आ गए हैं. जिसके चलते राशिद ने केशव महाराज (680), महेश तीक्षणा (659), जोफ्रा आर्चर (654) और कुलदीप यादव (650) को पछाड़ दिया. राशिद अब वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं. जबकि टॉप-10 में जडेजा दसवें नंबर पर पायदान हैं.
शुभमन गिल को टक्कर देने आए इब्राहिम जादरान
वहीं बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान ने 23, 95 और 95 रन की पारी सहित कुल 213 रन बनाए. इसके चलते जादरान को काफी फायदा हुए और वह सीधे आठ स्थानों की छलांग लगाकर आईसीसी मेंस वनडे रैंकिंग में दूसरे पायदान पर आ गए. जादरान के नाम 764 अंक हो गए और वह नंबर वन शुभमन गिल 784 अंक से सिर्फ 20 अंक पीछे रह गए हैं. अब गिल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रन बरसाकर इस फासले को और बढ़ाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
IND vs WI टेस्ट सीरीज के बाद किसे मिला इम्पैक्ट प्लेयर का मेडल? VIDEO वायरल
ADVERTISEMENT