IND vs WI : भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 से जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में पारी और 140 रन तो दूसरे टेस्ट में सात विकेत से जीत दर्ज की. अब टीम इंडिया के कई खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के रवाना हो चुके हैं तो दिल्ली के मैदान में मैच के बाद ही ड्रेसिंग रूम में इम्पैक्ट प्लेयर का मेडल एक भी टेस्ट नहीं खेलने वाले एन जगदीशन ने सिराज को दिया. जिसके बाद सभी खिलाड़ियों ने सिराज के मेडल जीतने पर खुशी जताई. इसका वीडियो बीसीसीआई ने जारी किया.
गिल की कप्तानी में खेलेंगे रोहित-विराट
शुभमन गिल की कप्तानी में पहली सीरीज टीम इंडिया ने घर से बाहर इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ खेली. इसके बाद गिल की कप्तानी में भारत ने पहली बार टेस्ट सीरीज जीती और ये कारनामा अपने घरेलू मैदान में किया. गिल ने बीते सात टेस्ट मैचों मे कप्तानी करते हुए सबको प्रभावित किया और अब वह ऑस्ट्रेलियाई दौरे से वनडे कप्तानी का आगाज करेंगे. 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली पहली बार गिल की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें :-