रोहित शर्मा-विराट कोहली सहित टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भरी उड़ान, जानें ऑस्ट्रेलियाई दौरे का पूरा शेड्यूल ?

रोहित शर्मा-विराट कोहली सहित टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भरी उड़ान, जानें ऑस्ट्रेलियाई दौरे का पूरा शेड्यूल ?
रोहित शर्मा और विराट कोहली

Story Highlights:

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की पकड़ी फ्लाइट

ऑस्ट्रेलिया में अब रोहित - विराट का गरजेगा बल्ला

टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए सभी फैंस काफी उत्साहित हैं. भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे का आगाज 19 अक्टूबर से होना है और इसके लिए विराट कोहली व रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों सहित टीम इंडिया के कई खिलाड़ी एक ही फ्लाइट से रवाना हुए और कोच गौतम गंभीर हालकी दूसरे जत्थे के साथ बुधवार 15 अक्टूबर की शाम तक रवाना हो सकते हैं. ऐसे मे चलिए जानते हैं कि कबसे ऑस्ट्रेलिया मे सीरीज का आगाज होना है और कितने मैच खेले जाने हैं.

रोहित शर्मा और विराट कोहली कितने मैच खेलेंगे ?

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया एक दो नहीं बल्कि तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलती नजर आएगी. इसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होनी है. पहला वनडे पर्थ में खेला जाएगा तो उसके बाद 23 अक्टूबर को दूसरा वनडे ऐडिलेड में तो तीसरा वनडे मैच 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा. ये तीन वनडे खेलने के बाद रोहित और कोहली वापस आ जाएंगे जबकि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया फिर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.

रोहित और विराट का करियर

38 साल के रोहित शर्मा और 36 साल के विराट कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं. 273 वनडे मैचों में भारत के लिए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अभी तक 11168 रन बना चुके हैं जबकि 302 वनडे मैचों में विराट कोहली के नाम 14181 रन दर्ज है. अब ये दोनों खिलाड़ी भारत के लिए 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें :-