अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को पिछले कुछ समय मे लगातार पिटाई का सामना करना पड़ रहा है. आईपीएल 2025 में फीके रहने के बाद अब इंग्लैंड की हंड्रेड लीग में भी उनकी गेंदों की जबरदस्त धुनाई हुई. 12 अगस्त को ओवल इन्विंसिबल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने बर्मिंघम फिनिक्स के खिलाफ 20 गेंद में 59 रन लुटा दिए. उनकी गेंदों पर चार चौके और छह छक्के लगे. उनकी सबसे ज्चादा पिटाई लियम लिविंगिस्टन ने की जिन्होंने उनकी आखिरी पांच गेंद पर 26 रन कूट दिए. इस तरह राशिद खान के नाम हंड्रेड लीग का सबसे महंगा ओवर हो गया. साथ ही यह उनकी सबसे महंगी टी20 बॉलिंग भी हो गई.
ADVERTISEMENT
राशिद के 59 रन से पहले हंड्रेड में सबसे महंगी बॉलिंग का रिकॉर्ड डेविड वीजे के नाम था. उन्होंने 2022 में 53 रन दिए थे और एक विकेट लिया था. ऐसे ही आंकड़े डेविड पेन के भी हैं जिन्होंने 2023 में 53 रन खर्च कर एक विकेट लिया था. अभी तक चार ही गेंदबाजों ने हंड्रेड में एक मैच में 50 या इससे ज्यादा रन दिए हैं.
हंड्रेड लीग में सबसे महंगी बॉलिंग का रिकॉर्ड
गेंदबाज | बॉलिंग आंकड़े | साल |
राशिद खान | 0/59 | 2025 |
डेविड वीजे | 1/53 | 2022 |
डेविड पेन | 1/53 | 2023 |
स्टीवन फिन | 2/51 | 2021 |
क्रिस वुड | 0/49 | 2023 |
राशिद खान के लिए 2025 सबसे बुरा साल
राशिद का साल 2025 में टी20 रिकॉर्ड काफी खराब रहा है. इस साल उन्होंने 8.2 की इकॉनमी और 30 की औसत से 32 विकेट लिए हैं. यह उनके करियर का सबसे बुरा साल रहा है. इससे पहले 2019 में उन्होंने 6.87 की इकॉनमी और 22.4 की औसत से विकेट लिए थे.
लिविंगस्टन का राशिद खान के सामने धमाकेदार रिकॉर्ड
वहीं राशिद खान का लिविंगस्टन के सामने टी20 में काफी कमजोर प्रदर्शन है. इंग्लिश बल्लेबाज अफगान बॉलर को टी20 फॉर्मेट में 26 बाउंड्री लगा चुका है. इनमें से 21 छक्के हैं. उन्होंने राशिद की 102 गेंद खेली है और 200 रन बनाए हैं. चार बार वह उनके शिकार बने हैं. लिविंगस्टन के अलावा दुनिया का कोई और बल्लेबाज राशिद की गेंदों पर अभी तक 150 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है.
ADVERTISEMENT