जसप्रीत बुमराह को लेकर रोहित शर्मा को चेतावनी, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए भारतीय गेंदबाज को लेकर मिली टिप्‍स

आईपीएल 2025 खत्‍म होने के बाद टीम इंडिया पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्‍लैंड दौरे पर जाएगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह

Highlights:

इंग्‍लैंड दौरे पर जाएगी टीम इंडिया.

भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज.

आईपीएल 2025 खत्‍म होने के बाद टीम इंडिया पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्‍लैंड दौरे पर जाएगी. इस दौरे से पहले रोहित शर्मा और टीम इंडिया मैनेजमेंट को जसप्रीत बुमराह को लेकर चेतावनी मिली है.भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने मैनेजमेंट को बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान तेज गेंदबाज बुमराह के वर्कलोड को कैसे मैनेज किया जा सकता है. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी मैच के दौरान चोट लगने के बाद बुमराह काफी समय के लिए मैदान से दूर हो गए थे. उन्‍होंने आईपीएल में वापसी की. 

इन गेंदबाजों के सामने एक-एक रन तो तरसे बल्लेबाज, IPL में सबसे अधिक डॉट गेंद फेकने वाले ये पांच खिलाड़ी

बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में कमाल का प्रदर्शन किया था, लेकिन पीठ की चोट के कारण उन्हें भारत के इंग्लैंड दौरे और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा. स्टार भारतीय तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों में 32 विकेट लिए थे. शास्त्री ने भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने की जरूरत को हाईलाइट किया.आईसीसी रिव्यू में शास्त्री ने कहा- 

मैं (बुमराह के साथ) बहुत सतर्क रहूंगा. मैं उन्‍हें एक बार में दो टेस्ट मैच दूंगा और फिर ब्रेक का इंतजार करूंगा. आइडियली मैं उन्‍हें चार मैच खेलने दूंगाः  अगर वह शानदार तरीके से शुरुआत करते हैं तो आप उन्‍हें पांच मैच खेलने के लिए प्रेरित करेंगे, लेकिन यह उनके शरीर पर निर्भर करता है. उन्‍हें पहला मौका दिया जाना चाहिए, ताकि वह कह सके हां, थोड़ी [मुझे] परेशानी महसूस हो रही है. ब्रेक से मदद मिलेगी. उन्‍हं वह ब्रेक दें.

शास्त्री का यह भी मानना है कि  जून में शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज में भारत की फिट हो चुकी तेज गेंदबाजी तिकड़ी इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी करेगी. यह सीरीज नए आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप सायकिल 2025-27 की शुरुआत करेगी.  शास्त्री ने कहा-

मुझे लगता है कि सिराज, जसप्रीत और मोहम्मद शमी ये तीनों अगर पूरी तरह फिट हैं, तो वे इंग्लैंड को काफी परेशान करेंगे. अगर तीनों फिट होते हैं तो यह एक क्‍वालिटी, टॉप क्‍लास पेस अटैक होता है. 

IPL 2025 में बनेगा इतना बड़ा स्‍कोर, चौंक जाएगी पूरी दुनिया, मुंबई इंडियंस के स्‍टार की बड़ी भविष्यवाणी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share