बड़ी खबर: विराट कोहली की RCB को कोचिंग देने वाला बना पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया हेड कोच

बड़ी खबर: विराट कोहली की RCB को कोचिंग देने वाला बना पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया हेड कोच

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

माइक हेसन और विराट कोहली

Highlights:

माइक हेसन को पाकिस्तान टीम का नया वनडे और टी20 कोच बनाया गया है

हेसन फिलहाल पीएसएल टीम को कोचिंग दे रहे हैं

आरसीबी के पूर्व कोच और डायरेक्टर रहे माइक हेसन को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया वनडे और टी20 कोच बनाया गया है. वो टीम के साथ 26 मई से जुड़ेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी मंगलवार को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर दी. हेसन इससे पहले न्यूजीलैंड और केन्या की टीम को कोचिंग दे चुके हैं. फिलहाल वो पाकिस्तान सुपर लीग में काम कर रहे हैं और इस्लामाबाद यूनाइटेड के साथ हैं.

विराट कोहली-अनुष्‍का शर्मा की प्रेमानंद महाराज से क्‍या बातचीत हुई? Video आया सामने

हेसन इससे पहले पंजाब किंग्स की टीम का भी कोच रह चुके हैं. साल 2019 में उन्होंने कोचिंग दी थी. इसके अलावा साल 2021 में वो कोच के तौर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़े थे. इसके तीन साल बाद यानी की साल 2021 और 2023 तक वो टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट रहे. 

हेसन की कोचिंग में टीम सबसे पहले बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. इसकी शुरुआत पाकिस्तान में ही 25 मई से होगी. इसी दिन पीएसएल भी खत्म होगा, ऐसे में कहा जा रहा है कि बांग्लादेश का पाकिस्तान दौरा आगे बढ़ाया जा सकता है. इससे पहले दोनों टीमों के 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी जिसका आयोजन 25 मई से 3 जून तक होना था. 

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद जुलाई तक पाकिस्तान की टीम कोई भी सीरीज नहीं खेलेगी. इसके बाद टीम वेस्टइंडीज जाएगी जहां उसे तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. इसकी शुरुआत 21 जुलाई से 12 अगस्त तक होगी. 

इस बीच पाकिस्तान के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने हेसन के कोच बनने के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि हेसन पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य को बदलकर रख देंगे. उनके पास काफी ज्यादा अनुभव है और उनका रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है. ऐसे में हमारी टीम उनकी लीडरशिप में व्हाइट बॉल क्रिकेट में कमाल दिखाने के लिए तैयार है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share