विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के तुरंत बाद पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे. कोहली ने बीते दिन सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले की जानकारी दी.इसके अगले ही यानी मंगलवार को कोहली पत्नी अनुष्का के साथ प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे.
वैभव मिलना प्रभु की कृपा नहीं है, यह पुण्य है. अंदर की चिंतन बदलना भगवान की कृपा मानी जाती है.
उन्होंने आगे कहा-
भगवान अंदर से परम शांति का रास्ता देते है . भगवान की कृपा से जिंदगी में प्रतिकूलता आती है. आज तक जितने लोगों की जिंदगी बदली है, वह प्रतिकूलता देखने के बाद बदली है.
उन्होंने कहा कि जब स्थिति आपके प्रतिकूल हो यानी आपके हिसाब से ना चल रही हो, तब उसे भगवान की कृपा माननी चाहिए. उन्होंने कहा-