आईपीएल और दलीप ट्रॉफी जीतने के बाद रजत पाटीदार बने कप्‍तान, अब इस टीम को चैंपियन बनाने की मिली जिम्‍मेदारी

Rajat Patidar named captain: 32 साल के बल्‍लेबाज रजत पाटीदार रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए मध्‍य प्रदेश के नए कप्‍तान बन गए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रजत पाटीदार

Story Highlights:

रजत पाटीदार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहली बार आईपीएल चैंपियन बनाया था.

आईपीएल चैंपियन के बाद सेंट्रल जोन को दलीप ट्रॉफी का खिताब दिलाया था.

Rajat Patidar named captain: अपनी कप्‍तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल  और सेंट्रल जोन को दलीप ट्रॉफी का खिताब दिलाने वाले रजत पाटीदार को अब मध्‍य प्रदेश को रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनाने की जिम्‍मेदारी मिली है.चयनकर्ताओं ने दाएं हाथ के 32 साल के बल्लेबाज पाटीदार को रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए मध्य प्रदेश की टीम की कमान सौंपी है. भाषा के अनुसार मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे दिन की सुबह क्‍यों की पारी घोषित?

रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए मध्यप्रदेश की 15 सदस्यीय टीम

रजत पाटीदार (कप्तान), यश दुबे, हर्ष गवली, शुभम शर्मा, हिमांशु मंत्री, हरप्रीत सिंह, वेंकटेश अय्यर, सागर सोलंकी, कुमार कार्तिकेय, सारांश जैन, अधीर प्रताप, आर्यन पांडे, अर्शद खान, अनुभव अग्रवाल और कुलदीप सेन.  

रणजी ट्रॉफी की शुरुआत कब होगी?

रणजी ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत 15 अक्टूबर  से होगी. दो चरणों में होने वाला यह टूर्नामेंट 28 फरवरी तक चलेगा.

कितने दौर में खेली जाएगी रणजी ट्रॉफी?

पहला दौर 15 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा, जबकि दूसरा दौर 22 जनवरी से एक फरवरी तक चलेगा.नॉकआउट मुकाबले 6 से 28 फरवरी तक खेले जाएंगे. 

मध्‍य प्रदेश ने अपना पहला रणजी ट्रॉफी खिताब कब जीता था?

मध्य प्रदेश ने मुंबई को हराकर 2022 में अपना पहला रणजी ट्रॉफी खिताब जीता था. 

रेस्‍ट ऑफ इंडिया का कप्‍तान कौन है?

रजत पाटीदार इस वक्‍त ईरानी कप में विदर्भ के खिलाफ  रेस्‍ट ऑफ इंडिया की कप्‍तानी कर रहे हैं. उन्‍होंने पहली पारी में 66 रन बनाए थे. विदर्भ की 342 रन की पहली पारी के जवाब में रेस्‍ट ऑफ इंडिया पहली पारी में 214 रन ही बना पाई. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पहला आईपीएल चैंपियन कप्‍तान कौन है?

रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पहले आईपीएल चैंपियन कप्‍तान हैं. उन्‍होंने अपनी कप्‍तानी में बेंगलुरु को आईपीएल 2025 का खिताब जिताया था.

पाटीदार ने सेंट्रल जोन को कितने साल बाद दलीप ट्रॉफी का खिताब दिलाया था? 

सितंबर में पाटीदार की सेंट्रल जोन ने दलीप ट्रॉफी के फाइनल में साउथ जोन को छह विकेट से हराकर खिताब जीता था. यह सेंट्रल जोन का सातवां दलीप ट्रॉफी खिताब था, मगर इस खिताब के लिए टीम को 10 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा था. पाटीदार ने सेंट्रल जोन का 10 साल का खिताबी सूखा खत्‍म किया था.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share