'मैं कभी ऑस्ट्रेलिया नहीं गया', एशेज में खेलना चाहता है पाकिस्तानी मूल का क्रिकेटर, कहा- मुझे पता है इंग्लैंड मैनेजमेंट...

रेहान ने कहा कि उनका सपना है कि वो ऑस्ट्रेलिया जाएं और एशेज खेलें. वो इसके लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. रेहान ने बताया कि वो ऑलराउंडर बनना चाहते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते रेहान अहमद

Story Highlights:

रेहान अहमद एशेज खेलना चाहते हैं

रेहान ने कहा कि वो ऑलराउंडर बनना चाहते हैं

रेहान अहमद उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने टेस्ट डेब्यू पर इतिहास रचते हुए सबसे कम उम्र में पांच विकेट लेने का कारनामा किया था. इंग्लैंड से बाहर 5 मैचों की सीरीज में 22 विकेट लेने के बावजूद भी वो रेगुलर तौर पर टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बन पाए. हाल ही में भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में, स्पिनर शोएब बशीर के चोटिल होने के बावजूद, वह टीम में शामिल नहीं हुए.

ICC ने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर पर लगाया 5 साल का बैन, इस लीग में फिक्सिंग करने का है मामला

एशेज खेलना चाहता हूं: रेहान

हालांकि, अहमद ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज सीरीज से पहले लीसेस्टरशर के लिए घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी मजबूत की है. उन्होंने 10 मैचों में 760 रन बनाए, जिसमें पांच शतक शामिल हैं, और 23 विकेट भी लिए. इस प्रदर्शन ने उन्हें एक होनहार ऑलराउंड स्पिन गेंदबाज के रूप में स्थापित किया है. रेहान ने दी टेलीग्राफ से बातचीत में कहा कि, "मुझे अभी भी लगता है कि मैं एक गेंदबाज हूं जो गेंदबाजी करता है और एक बल्लेबाज हूं जो बल्लेबाजी कर सकता है.''

मैं ऑलराउंडर बनना चाहता हूं

रेहान ने आगे कहा कि, "मैं दोनों में बहुत अच्छा होना चाहता हूं. इसमें चाहे सालों लगें या जल्दी हो जाए, मैं हमेशा सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बनने की कोशिश करूंगा. मुझे लगता है कि अगर मैं क्रीज पर लंबे समय तक टिकता हूं, तो मैं हमेशा रन बनाने का रास्ता ढूंढ लूंगा. मुझे बस इतना करना था कि मैं वहां लंबे समय तक टिकूं. मैं हैरान हूं कि मैंने इतने लंबे समय तक कंसिस्टेंसी बनाए रखकर पांच शतक बनाए, लेकिन मैं इससे बहुत खुश हूं.''

क्या रेहान अहमद अगले स्टीव स्मिथ हैं?

बता दें कि, जब उनसे स्टीव स्मिथ से तुलना के बारे में पूछा गया, जिन्होंने एक लेग-स्पिनिंग ऑलराउंडर के रूप में शुरुआत की थी और बाद में महान बल्लेबाज बने तो अहमद ने दोहराया कि गेंदबाजी उनकी पहली पसंद है.  "मुझे गेंदबाजी भी बहुत पसंद है! जब भी मैंने इंग्लैंड के लिए खेला, मैंने एक गेंदबाज के रूप में खेला. मुझे अभी भी लगता है कि यह मेरा पहला टैलेंट है और मैं जितना हो सके उतना सीखने की कोशिश कर रहा हूं.

हालांकि अहमद एशेज में हिस्सा लेने की संभावना को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि अंतिम फैसला मैनेजमेंट ही लेगी. रेहान ने कहा कि, "मैं कभी ऑस्ट्रेलिया नहीं गया, वहां कभी नहीं खेला. यह खेलने के लिए एक शानदार जगह लगती है, और एशेज एक शानदार मौका है. मैं इसमें हिस्सा लेना पसंद करूंगा. अगर मैनेजमेंट मुझे चुनता है तो मैं अपना 100 प्रतिशत दूंगा. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share