भारतीय क्रिकेट टीम के न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद से लगातार कहा जा रहा है कि अब भारतीय बल्लेबाज स्पिन का सामना नहीं कर पाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पुणे और मुंबई में खेले गए टेस्ट में मिचेल सैंटनर और एजाज पटेल की फिरकी के आगे भारत ने समर्पण कर दिया. रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर्स के साथ ही सरफराज खान, शुभमन गिल जैसे युवा भी स्पिनर के आगे नहीं टिक सके. इससे भारत को 12 साल में पहली बार घर पर टेस्ट सीरीज में हार झेलनी पड़ी. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का कहना है कि आईपीएल एक वजह हो सकती है जिसके चलते भारतीय बल्लेबाज स्पिन नहीं खेल पा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
पोंटिंग ने भारतीय बल्लेबाजों के स्पिन के आगे नाकाम रहने के बारे में कहा, 'मुझे लगता है कि इसकी (भारत के सफाए) वजह से शायद यह बात हाईलाइट होने लगी है कि भारत अच्छी गुणवत्ता वाली स्पिन बॉलिंग के आगे कमजोर है. ऐसा लग रहा है कि आधुनिक भारतीय बल्लेबाजों की स्पिन खेलने की काबिलियत अब पहले जैसी नहीं रही.'
पोटिंग बोले- आईपीएल ने बदला खेलने का तरीका
पोंटिंग का मानना है कि आईपीएल की वजह से भारतीय बल्लेबाजों का आक्रामक तरीके से खेलना भी एक वजह हो सकती है. उन्होंने कहा, 'हो सकता है क्योंकि वे भारत में अलग-अलग विकेटों पर खेल रहे हैं जिन पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है, हो सकता है क्योंकि भारत में ज्यादा अच्छे तेज गेंदबाज है जिससे वे पहले की तरह स्पिन बॉलिंग को ज्यादा नहीं खेल पा रहे हैं. हो सकता है कि यह आईपीएल की वजह से हो या वे कितना आईपीएल खेल रहे हैं. नौजवान खिलाड़ी इस खेल को आईपीएल के तरीके से खेल रहे जबकि 15-20 साल पहले अलग तरह से खेलते थे.'
भारत की लगातार स्पिन के आगे खुल रही पोल
भारतीय टीम पिछले कुछ सालों से लगातार स्पिन के सामने गच्चा खा रही है. ऐसा 2017 में ऑस्ट्रेलिया के सामने पुणे टेस्ट में हुआ था जब स्टीव ओ'कीफ ने 12 विकेट लेकर भारत को मात दी थी. फिर 2021 में इंग्लैंड के सामने चेन्नई टेस्ट में भी हुआ था. 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड के सामने फिर से भारत स्पिन नहीं खेल पाने के चलते हारा था. जुलाई-अगस्त में श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज भी उसने स्पिन के सामने कमजोरी के चलते ही गंवाई थी. तब 30 में से 27 विकेट स्पिनर्स के सामने गंवाए थे.
- टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर का बुरा हाल, पहले फ्रेंचाइज ने किया बाहर, अब इस टीम से भी खेलने पर खतरा
- 'कुछ महान खिलाड़ी हमेशा टीम इंडिया की जर्सी नहीं पहन पाते', 400 विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी पर रॉबिन उथप्पा का बड़ा बयान