टीम इंडिया के धाकड़ फिनिशर बल्लेबाज रिंकू सिंह इन दिनों एशिया कप 2025 के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं. इस बीच रिंकू सिंह का एक पॉडकास्ट सामने आया. जिसमें रिंकू सिंह ने टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा की तारीफों के पुल बांध दिए और उनका मानना है कि हिटमैन से बेहतर पूरी दुनिया में कोई पुल शॉट नहीं खेल सकता है. जबकि उनको तेज गेंदबाजों से कतई डर नहीं लगता है.
ADVERTISEMENT
रोहित को लेकर रिंकू सिंह ने क्या कहा ?
रिंकू सिंह ने एक पॉडकास्ट के दौरान बातचीत में रोहित शर्मा ओर उनकी बैटिंग को लेकर कहा,
रोहित भैया का पुल शॉट पूरी दुनिया में बेस्ट है. उनके पास काफी समय है और इससे फर्क नहीं पड़ता कि कौन सा गेंदबाज कितनी स्पीड से गेंद फेंक रहा है. जब मैंने रोहित भैया के साथ बल्लेबाजी की और जिस तरह से वो गेंद को हिट कर रहे थे, निश्चित रूप से उनके अंदर कुछ स्पेशल है. गेंदबाज़ चाहे कितना भी तेज़ हो या कितनी भी तेज़ गति हो, इससे उनपर कोई असर नहीं पड़ता और वह बड़ी आसानी से शॉट खेलते हैं.
2027 वर्ल्ड कप तक खेलना चाहेंगे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब जीतने के बाद उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था. जबकि इसके बाद इसी साल इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले रोहित ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था. अब रोहित शर्मा भारत के लिए सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते नजर आएंगे और वह साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जुड़े रहना चाहते हैं. रोहित के अलावा उनके साथी विराट कोहली भी 2027 वनडे वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हो जाएंगे. दूसरी तरफ रिंकू सिंह टी20 टीम इंडिया का हिस्सा हैं और वह यूएई के खिलाफ 10 सितंबर को होने वाले मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
ADVERTISEMENT