'रोहित भाई को तेज गेंदबाज से डर नहीं लगता', टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने वनडे कप्तान के लिए क्यों कहा ऐसा ?

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 के बीच टीम इंडिया के धाकड़ फिनिशर में से एक रिंकू सिंह ने रोहित शर्मा को लेकर कहा कि वह दुनिया में बेस्ट पुल शॉट खेलते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's captain Rohit Sharma celebrates after scoring a half-century (50 runs) during the ICC Champions Trophy one-day international (ODI) final cricket match between India and New Zealand

रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा दुनिया में बेस्ट पुल शॉट खेलते हैं

एशिया कप वाली टीम इंडिया का हिस्सा है रिंकू सिंह

टीम इंडिया के धाकड़ फिनिशर बल्लेबाज रिंकू सिंह इन दिनों एशिया कप 2025 के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं. इस बीच रिंकू सिंह का एक पॉडकास्ट सामने आया. जिसमें रिंकू सिंह ने टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा की तारीफों के पुल बांध दिए और उनका मानना है कि हिटमैन से बेहतर पूरी दुनिया में कोई पुल शॉट नहीं खेल सकता है. जबकि उनको तेज गेंदबाजों से कतई डर नहीं लगता है.

रोहित को लेकर रिंकू सिंह ने क्या कहा ?

रिंकू सिंह ने एक पॉडकास्ट के दौरान बातचीत में रोहित शर्मा ओर उनकी बैटिंग को लेकर कहा,

रोहित भैया का पुल शॉट पूरी दुनिया में बेस्ट है. उनके पास काफी समय है और इससे फर्क नहीं पड़ता कि कौन सा गेंदबाज कितनी स्पीड से गेंद फेंक रहा है. जब मैंने रोहित भैया के साथ बल्लेबाजी की और जिस तरह से वो गेंद को हिट कर रहे थे, निश्चित रूप से उनके अंदर कुछ स्पेशल है. गेंदबाज़ चाहे कितना भी तेज़ हो या कितनी भी तेज़ गति हो, इससे उनपर कोई असर नहीं पड़ता और वह बड़ी आसानी से शॉट खेलते हैं.

2027 वर्ल्ड कप तक खेलना चाहेंगे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब जीतने के बाद उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था. जबकि इसके बाद इसी साल इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले रोहित ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था. अब रोहित शर्मा भारत के लिए सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते नजर आएंगे और वह साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जुड़े रहना चाहते हैं. रोहित के अलावा उनके साथी विराट कोहली भी 2027 वनडे वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हो जाएंगे. दूसरी तरफ रिंकू सिंह टी20 टीम इंडिया का हिस्सा हैं और वह यूएई के खिलाफ 10 सितंबर को होने वाले मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share