भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ मुकाबले से अभियान शुरू करेगी. 10 सितंबर को उसका पहला मुकाबला दुबई में है. इससे पहले टीम इंडिया ने अभी तक ट्रेनिंग सेशन रखे हैं और इनसे संकेत मिले हैं कि संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलेगा. इस विकेटकीपर बल्लेबाज को बाहर बैठना पड़ सकता है. पिछले डेढ़ साल में उन्होंने ओपन करते हुए भारत के टी20 फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया था. अब टीम जितेश शर्मा को बतौर कीपर बल्लेबाज खिलाने का सोच रही है. लेकिन सैमसन ही नहीं रिंकू सिंह को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर रहना पड़ सकता है.
भारतीय टीम ने 8 सितंबर को जब अभ्यास किया था तब सैमसन के अलावा रिंकू ही वह बल्लेबाज थे जो ट्रेनिंग से दूर थे. उन्होंने जब मुख्य बल्लेबाज ट्रेनिंग कर रहे थे तब पैड भी नहीं पहने थे. जब नेट सेशन समाप्त होने वाला था तब वह बैटिंग प्रैक्टिस को उतरे थे. इस दौरान रिंकू ने सपोर्ट स्टाफ के थ्रो का सामना किया. मैच खेलने जाने वाला खिलाड़ी इस तरह से तैयारी नहीं करता है. वह नेट्स में मुख्य गेंदबाजों का सामना करता है. ऐसे में लगता है कि सैमसन और रिंकू को बाहर बैठना पड़ सकता है.
कौन होगा टीम इंडिया का फिनिशर
कहा जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट जितेश को फिनिशर के तौर पर देख रहा है. उन्हें सातवें नंबर पर बैटिंग को भेजा जा सकता है. इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए फिनिशर के रूप में जबरदस्त काम किया था उनके खेल ने आरसीबी को पहली बार आईपीएल चैंपियन बनने में अहम रोल निभाया था. भारतीय टीम मैनेजमेंट उनसे आईपीएल जैसे खेल ही उम्मीद रखता है.
भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर की तस्वीर साफ
अभी तक नेट्स से जो संकेत मिले हैं उससे भारत का बैटिंग ऑर्डर भी साफ हो गया. इसके तहत अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और जितेश शर्मा खेल सकते हैं. इनके बाद अक्षर पटेल और तीन स्पेशलिस्ट गेंदबाज मिलकर प्लेइंग इलेवन को पूरा करेंगे.