भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने टूटे पैर को लेकर गहरी नाराजगी जताई है. बुधवार को उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्लास्टर में लिपटे अपने बाएं पैर की तस्वीर डाली और इसके साथ लिखा, "यह मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा." यह दुखद चोट उन्हें भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे एक रोमांचक टेस्ट मैच के पहले दिन लगी थी. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज सबसे यादगार सीरीज में से एक कही जा रही है.
ADVERTISEMENT
बड़ी खबर: संजू सैमसन को ट्रेड करने के लिए राजस्थान रॉयल्स तैयार, बदले में रवींद्र जडेजा या फिर ऋतुराज गायकवाड़ की मांग
पंत इस सीरीज में भारत के उप-कप्तान और सबसे ठोस बल्लेबाज के तौर पर उतरे थे, और उन्होंने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक ठोककर अपनी साख को और मजबूत किया. पहले दिन चोट लगने के बाद पंत को गोल्फ कार्ट की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया. उसी रात बीसीसीआई की मेडिकल टीम के साथ हुई एक बैठक में बताया गया कि विकेटकीपर को पूरी तरह ठीक होने के लिए छह हफ्तों का समय चाहिए. लेकिन जब यह सवाल उठा कि क्या वह पेन किलर्स के सहारे इस टेस्ट में बल्लेबाजी कर सकते हैं, तो जवाब मिला, "अगर जरूरत पड़ी तो वह ऐसा करने को तैयार हैं."
फ्रैक्चर के बावजूद पंत ने की थी बल्लेबाजी
पंत ने इसके बाद सभी को हैरान कर दिया जब वो मैदान पर पांव फ्रैक्चर होने के बावजूद उतरे और अपनी फिफ्टी पूरी की. वह स्टेडियम पहुंचे और जब शार्दुल ठाकुर का विकेट गिरा, तो वह लंगड़ाते हुए, पूरी बल्लेबाजी किट में मैदान पर आए. चोट की वजह से वह 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे, लेकिन बाद में उन्होंने 75 गेंदों में 54 रन की शानदार पारी खेली. इस पारी ने हर किसी का दिल जीत लिया. भारत के कोच गौतम गंभीर ने मैच के बाद, कहा कि पंत का यह प्रदर्शन पूरी टीम के लिए एक मिसाल है.
गंभीर ने भावुक होते हुए कहा, "पंत की जितनी प्रशंसा की जाए, वह कम है. टूटे पैर के साथ बल्लेबाजी करना कोई छोटी बात नहीं. इतिहास में बहुत कम खिलाड़ी ऐसा कर पाए हैं. मैं इस पर दिन-रात बात कर सकता हूं. आने वाली नस्लें हमेशा याद रखेंगी कि एक खिलाड़ी ने टूटे पैर के साथ ऐसा कमाल किया." उन्होंने आगे कहा, "यह बेहद दुखद है कि वह इतनी शानदार फॉर्म में थे, फिर भी चोटिल हो गए. वह टेस्ट टीम का एक अहम हिस्सा हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि वह जल्द ठीक होकर मैदान पर वापसी करेंगे और फिर से भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करेंगे."
ADVERTISEMENT