टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी ने चौंकाने वाला बयान दिया है. इस बयान के बाद वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. रिवाबा जडेजा ने भारतीय खिलाड़ियों पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं. रिवाबा ने कहा कि, मेरे पति विदेशी दौरे पर जाते हैं लेकिन आज तक उन्होंने कभी नशा नहीं किया. लेकिन दूसरे भारतीय खिलाड़ियों को इसकी लत है.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली- ऋषभ पंत का नाम विजय हजारे के लिए दिल्ली की टीम में शामिल
क्या बोलीं रिवाबा जडेजा?
वाबा ने कहा कि जडेजा लंदन, दुबई और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में खेलने के लिए जाते हैं, लेकिन उन्होंने कभी किसी नशे को हाथ तक नहीं लगाया. उनके मुताबिक, बाकी खिलाड़ी ऐसी आदतों में फंस जाते हैं, लेकिन जडेजा हमेशा अनुशासित रहते हैं.
बता दें कि रिवाबा जडेजा जामनगर से बीजेपी की विधायक हैं. इस साल उन्हें गुजरात के मंत्रिपरिषद में भी शामिल किया गया है. साल 2022 विधानसभा चुनाव में उन्हें बंपर जीत मिली थी. रिवाबा को कई बार मैच में रवींद्र जडेजा का सपोर्ट करते देखा गया है.
रवींद्र जडेजा पहुंचे राजस्थान
बता दें कि सालों तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले रवींद्र जडेजा आईपीएल 2026 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए दिखेंगे. जडेजा को ट्रेड के जरिए लिया गया है और उनकी जगह सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स में भेजा गया है. साल 2008 में भी उन्होंने पहला सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए ही खेला था.
क्या धोनी की तरफ था इशारा?
बता दें कि हाल में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने एक इंटरव्यू में अहम खुलासा किया था और कहा था कि, टीम इंडिया में धोनी के लिए हुक्का लगाने वाले खिलाड़ियों को ही ज्यादा मौके मिलते थे. और मैं ऐसा काम नहीं करता था इसलिए मुझे बाहर कर दिया गया. ऐसे में रिवाबा के बयान से फैंस के बीच हड़कंप मच गया है. कई फैंस ने इसपर अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया. कुछ को झटका लगा है. वहीं कुछ रिवाबा जडेजा की बात को गलत बता रहे हैं और ये कह रहे हैं कि एक विधायक और एक क्रिकेटर की पत्नी होने के नाते उनपर ये बातें शोभा नहीं देतीं.
U-19 एशिया कप में क्या हाथ मिलाएंगे भारत- पाकिस्तान, जानें BCCI ने क्या कहा
ADVERTISEMENT










