'सिर्फ व्यूज के लिए ऐसा नहीं कर सकते', हरभजन- श्रीसंत की लड़ाई का वीडियो रिलीज करने पर माइकल क्लार्क पर भड़का पूर्व भारतीय क्रिकेटर

हरभजन सिंह और एस श्रीसंत के वीडियो पर रॉबिन उथप्पा ने अपनी भड़ास निकाली है और कहा है कि माइकल क्लार्क को ऐसा नहीं करना चाहिए था. उन्होंने दोनों खिलाड़ियों के भावनाओं के साथ खेला है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

माइकल क्लार्क, हरभजन सिंह और श्रीसंत

Story Highlights:

हरभजन सिंह और एस श्रीसंत वाले वीडियो पर उथप्पा ने अपनी भड़ास निकाली है

उथप्पा ने माइकल क्लार्क पर अपना गुस्सा निकाला है

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने माइकल क्लार्क पर हमला बोला है. रॉबिन उथप्पा ने कहा कि आप अपने यूट्यूब चैनल पर हरभजन-श्रीसंत का स्लैपगेट वाला वीडियो रिलीज नहीं कर सकते. यहां आपको दोनों की परमिशन लेनी थी. उथप्पा ने कहा कि क्लार्क को यहां संवेदनशीलता और सहानुभूति को लेकर सोचने की जरूरत थी. ऐसा सिर्फ गोरी चमड़ी वाले लोग ही कर सकते हैं जो लोगों के साथ इस तरह का व्यवहार कर बचकर निकलते हैं.

जिम्बाब्वे के खिलाड़ी का ICC वनडे रैंकिंग्स में डंका, बना नंबर 1, जानें टॉप 10 में कितने भारतीय

बता दें कि ये मामला साल 2008 आईपीएल का था जब हरभजन ने आईपीएल मैच के बाद श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था. उस दौरान ये काफी बड़ा स्कैंडल बना था लेकिन तब से लेकर अब तक इसका वीडियो कभी भी रिलीज नहीं हुआ. क्लार्क को ये वीडियो ललित मोदी से मिला था जिनका उन्होंने इंटरव्यू लिया था. ललित मोदी उस दौरान आईपीएल के चेयरमैन थे. ऐसे में इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इसका खुलासा किया और फिर क्लार्क ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया. जब से ये वीडियो रिलीज हुआ तब से सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा हंगामा हो रहा है.

उथप्पा ने क्लार्क को लगाई झाड़

उथप्पा ने किम- अप्पा शो पर कहा कि, आईपीएल में जो ये स्लैपगेट हुआ था, ये क्या था यार? कोई इस तरह की हरकत कर कैसे बच सकता है? सोचिए अगर कोई ऐसी क्लिप होती जिसमें किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने ऐसा किया होता जो गलत होता. और इसे कई दिनों तक छुपाकर रखा जाता. लेकिन इसके बाद तुमने किसी का इंटरव्यू लिया और फिर तुम्हारे पास उस फाइल का एक्सेस मिला. ऐसे में क्या तुम्हें उसे पब्लिश करने का हक है. या फिर दुनिया को दिखाने का. इस वीडियो को दिखाकर आपने उन दो खिलाड़ियों को इमोशन के साथ खेला, वो भी 20 साल बाद.

उथप्पा ने ये भी कहा कि, लोगों को ये चीज और ज्यादा बात करनी होगी. क्योंकि इसका असर हरभजन और श्रीसंत पर हो सकता है. ऐसे में क्लार्क को इसका दोषी ठहराया जाना चाहिए.

उथप्पा ने आगे कहा कि, आपने दिमाग क्यों नहीं लगाया? हम सभी गलती करते हैं. लेकिन क्या आप इस तरह की गलती कर सकते हो जिसमें आप दोनों लोगों को फिर से सबकुछ याद दिला रहे हो. मेरे लिए ब्राउन स्किन वाले होते हैं वो बचकर निकल जाते हैं. हम आज सनी जी को लेकर अपनी राय बना रहे हैं. लेकिन इसका क्या. आप व्यूज के लिए लोगों के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं कर सकते.

टेस्‍ट क्रिकेट में नई गेंद से जुड़े नियम को बदलने की मांग! भारत के खिलाफ सीरीज ना जीत पाने के बाद इंग्‍लैंड की तरफ से उठी आवाज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share