टेस्‍ट क्रिकेट में नई गेंद से जुड़े नियम को बदलने की मांग! भारत के खिलाफ सीरीज ना जीत पाने के बाद इंग्‍लैंड की तरफ से उठी आवाज

टेस्‍ट क्रिकेट में नई गेंद से जुड़े नियम को बदलने की मांग! भारत के खिलाफ सीरीज ना जीत पाने के बाद इंग्‍लैंड की तरफ से उठी आवाज
भारतीय टीम

Story Highlights:

160 ओवर के अंदर किसी भी समय नई गेंद लेने की अनुमति की मांग.

अभी 80 ओवर के बाद ही नई गेंद लेने का नियम है.

Asia Cup 2025 से पहले अभिषेक शर्मा को लगा झटका, भारतीय ओपनर ने गंवाई अपनी जगह

उन्होंने ‘स्टिक टू क्रिकेट’ पॉडकास्ट के दौरान कहा-

मैं टेस्ट क्रिकेट में एक नया नियम जोड़ना चाहूंगा. आप 160 ओवरों में जब चाहें नई गेंद ले सकते हैं. आपको उन 160 ओवरों के लिए दो नई गेंदें मिली हैं और आप जब चाहें दूसरी गेंद ले सकते हैं. आप चाहें तो 30 ओवर के बाद नई गेंद ले सकते हैं.

 

 

भारत ने इंग्‍लैंड को टेस्‍ट सीरीज पर कब्‍जा जमाने नहीं दिया. दोनों के बीच सीरीज 22 से बराबरी पर रही थी. इंग्‍लैंड ने सीरीज का पहला मैच 5 विकेट से जीता था, मगर दूसरा टेस्‍ट भारत ने 336 रन के बड़े अंतर से जीतकर सीरीज में बराबरी हासिल कर ली. तीसरा टेस्‍ट मेजबान इंग्‍लैंड ने 22 रन से जीता था. चौथा टेस्‍ट भारत ने ड्रॉ करके मुकाबले को काफी रोमांचक बना दिया और द ओवल में सीरीज का आखिरी टेस्‍ट छह रन से जीतकर इंग्‍लैंड के सीरीज जीतने की तमाम कोशिशों पर पानी फेर दिया.

सब्स्टीट्यूट नियम में भी बदलाव की मांग

वहीं इसी पॉडकास्‍ट में इंग्‍लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने क्रिकेट में भी अन्य खेलों की तरह किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर उसकी जगह सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी उतारने का नियम होना चाहिए. मौजूदा नियम के अनुसार कन्कशन पर ही टीम उसके  सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी को मैदान पर उतार सकती है.