Asia Cup 2025 से पहले अभिषेक शर्मा को लगा झटका, भारतीय ओपनर ने गंवाई अपनी जगह

Asia Cup 2025 से पहले अभिषेक शर्मा को लगा झटका, भारतीय ओपनर ने गंवाई अपनी जगह

Story Highlights:

अभिषेक शर्मा को रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान.

वह टी20 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में 16वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं.

टीम इंडिया के Asia Cup 2025 के लिए यूएई रवाना होने से पहले भारतीय खिलाड़ी को डेंगू, ऐन वक्‍त पर इस स्‍टार ने किया रिप्‍लेस

टी20 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग की बात करें तो हार्दिक पंड्या के सिर पर नंबर एक का ताज बरकरार है. वह 252 रेटिंग के साथ टॉप पर बने हुए हैं. टॉप 10 में वह इकलौते भारतीय हैं. 12वें नंबर पर अक्षर पटेल हैं. टॉप 20 में तीसरे भारतीय अभिषेक हैं, जो एक स्‍थान फिसलने के बाद संयुक्‍त रूप से 16वें स्‍थान पर आ गए हैं.

भारत का शेड्यूल

भारतीय टीम 9 से 28 सितंबर के बीच खेले जाने एशिया कप के लिए चार सितंबर को यूएई के लिए रवाना होगी. सूर्या की टीम 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. इसके बाद 14 सितंबर को भारत का मुकाबला पाकिस्‍तान से होगा और फिर भारत का आखिरी ग्रुप मैच 19 सितंबर को ओमान से होगा.

ग्रुप ए और ग्रुप बी में टॉप दो में रहने वाली टीमें सुपर फोर के लिए क्‍वालिफाई करेंगी और सुपर फोर में टॉप दो में रहने वाली टीमों के बीच 28 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में अभिषेक शर्मा और हार्दिक पंड्या के कंधों पर भी बड़ी जिम्‍मेदारी होगी.