'600-700 रन रोहित ने कभी नहीं बनाए', विराट कोहली से हिटमैन की तुलना करते हुए कैफ ने कहा - अब तो पतले हो और...

Virat Kohli : आईपीएल 2026 सीजन के लिए रोहित शर्मा को लेकर मोहम्मद कैफ ने कहा कि उन्होंने कभी भी विराट कोहली की तरह एक सीजन में 600 या 700 रन नहीं बनाए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Former Mumbai Indians captain Rohit Sharma in this frame

रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा को लेकर कैफ का बड़ा बयान

रोहित शर्मा ने कोहली की तरह रन नहीं बनाए

आईपीएल 2026 सीजन के लिए अभी से चर्चाओं का दौर जारी है. संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा के बीच जहां ट्रेड हो सकता है. वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की तुलना विराट कोहली से करते हुए मोहम्मद कैफ ने कहा कि रोहित ने कभी भी एक आईपीएल सीजन में 600-700 रन नहीं बनाए तो इस बार उनको खुद को रनों की भूख दिखानी होगी.

रोहित शर्मा को लेकर कैफ ने क्या कहा ?

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अपनी फिटनेस पर काम किया और की किलोग्राम वजन कम किया. रोहित ने इसके बाफ वनडे में फॉर्म दिखाई और ऑस्ट्रेलिया में शतक भी उड़ाया. रोहित को लेकर कैफ ने एक्स हैंडल पर कहा,

हम रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की बात करते हैं, लेकिन रोहित शर्मा ने एक सीज़न में कभी भी 700-800 रन नहीं बनाए. आईपीएल में उन्हें कप्तानी और अनुभव के लिए अंक मिलते हैं, लेकिन जब आप उनकी तुलना विराट कोहली या किसी अन्य बल्लेबाज़ से करते हैं, तो वह 600-700 रन नहीं बनाते. वह सिर्फ एक या दो मैचों में रन बनाते हैं और मैन ऑफ़ द मैच बन जाते हैं.

मोहम्मद कैफ ने आगे रोहित शर्मा की फिटनेस को सराहते हुए कहा,

इस बार का आईपीएल उनके लिए सबसे कड़ी परीक्षा लेकर आने वाला है. उनको 500 या 600 रनों का आंकड़ा पार करना होगा. साईं सुदर्शन ने बीते सीजन में 750 रन बनाए हैं. इसलिए, रोहित शर्मा भी लगभग 600 रन बनाना चाहेंगे क्योंकि वह अब दुबले-पतले हो गए हैं और अच्छी फॉर्म में हैं. आगामी आईपीएल के लिए उनके अंदर रनों की भूख काफी बढ़ गई होगी.

रोहित शर्मा का आईपीएल करियर

38 साल के रोहित शर्मा की बात करें तो भारत के लिए वो सिर्फ वनडे फॉर्मेट ही खेल रहे हैं. जबकि टेस्ट और टी20 से रोहित संन्यास ले चुके हैं. आईपीएल में रोहित शर्मा साल 2007 से खेल रहे हैं और अभी तक 272 मैचों में 7046 रन 29.73 की औसत से बना चुके हैं. रोहित ने आईपीएल में दो शतक भी जड़े. अब आगामी सीजन में एक बार फिर से रोहित रनों का अंबार लगाना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें :- 

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पूरी तरह फिट नहीं है? गंभीर ने दिया जवाब

गौतम गंभीर ने विराट- रोहित पर कसा तंज? वनडे सीरीज गंवाने के बाद दिया बड़ा बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share