रोहित शर्मा ने बुधावर को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा ने बिना किसी शोर- शराबे के इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए ये बता दिया कि वो अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे. रोहित शर्मा वही कप्तान हैं जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन बना चुके हैं. वहीं रोहित की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था. जबकि हाल ही में रोहित ने टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में भी चैंपियन बनाया था.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा की रिटायरमेंट पर सचिन तेंदुलकर ने दिया रिएक्शन, फैंस को भावुक कर देगा पोस्ट, कहा- वानखेड़े में जब तुम्हारे साथ स्टैंड...
प्लेइंग 11 में हर किसी को मौका नहीं मिल सकता
रोहित फिलहाल वनडे टीम के कप्तान हैं और हाल ही में उन्होंने यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में अपनी कप्तानी को लेकर बात की. रोहित ने कहा कि, टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं और हमें ये देखना पड़ता है कि हम उन खिलाड़ियों का इस्तेमाल किस तरह कर सकते हैं. हमें उनके भीतर आत्मविश्वास डालना होता है. वहीं हमें ये भी देखना होता है कि किसी खिलाड़ी के साथ कुछ गलत न हो.
रोहित ने आगे कहा कि, अगर किसी खिलाड़ी के साथ कुछ गलत होता है तो आपको ये भी देखना होता है कि आप उस खिलाड़ी से कैसे बात करेंगे. गलत होने का मतलब है कि उसे मौका नहीं मिल रहा है. लेकिन टीम में सिर्फ 11 खिलाड़ी ही खेल सकते हैं. वहीं जो बाकी चार हैं उन्हें आगे मौका मिलता है.
मुझे 2011 वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिला था
रोहित ने आगे कहा कि, इस वर्ल्ड कप की तरह यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन को नहीं मौका मिला था. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में जब हम गए तो ऋषभ पंत को एक भी मैच में मौका नहीं मिला. ऐसा होता रहता है. आप क्या कर सकते हो. साल 2011 में मेरे साथ हुआ था और मुझे वर्ल्ड कप खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन मैं इसपर रो नहीं सकता. मुझे पता है उस दौरान मुझपर क्या बीती थी.
रोहित शर्मा से जब ये पूछा गया कि क्या उन्हें कभी एमएस धोनी और विराट कोहली की कप्तानी में ऐसा लगा था कि वो कभी भी टीम इंडिया के कप्तान नहीं बन पाएंगे. इसपर रोहित ने कहा कि हां मुझे ऐसा लगा था. कई बार ऐसा होता है. क्योंकि हर किसी को युवा कप्तान चाहिए होता है. लेकिन मुझे जो कप्तानी का मौका मिला उसका मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा. वहीं मैं 10 साल तक कप्तानी नहीं कर सकता.
ADVERTISEMENT