भारत के पूर्व ऑलराउंडर योगराज सिंह ने कहा है कि रोहित शर्मा को अपनी क्रिकेट करियर को और लंबा करने के लिए हर दिन 10 किलोमीटर दौड़ना चाहिए. हाल ही में, रोहित की वनडे टीम में जगह को लेकर कुछ खबरें आई थीं, क्योंकि युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन बीसीसीआई ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा कि वे रोहित के भविष्य पर जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेंगे.
ADVERTISEMENT
BCCI तैयार कर रही है भविष्य के लिए घातक बॉलर्स, 22 पेसर्स ने तेज गेंदबाजी डेवलपमेंट प्रोग्राम में लिया हिस्सा, VIDEO कर देगा हैरान
योगराज ने किया रोहित का सपोर्ट
योगराज ने रोहित के आलोचकों की जमकर आलोचना की और उनकी क्लास की तारीफ की. उन्होंने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में रोहित की मैन ऑफ द मैच परफॉर्मेंस का जिक्र किया. योगराज का मानना है कि रोहित 45 साल की उम्र तक खेल सकते हैं, बशर्ते वे अपनी फिटनेस पर ध्यान दें.
रोज 10 किलोमीटर दौड़ें रोहित
योगराज ने क्रिकेटनेक्स्ट से बातचीत में कहा कि, “लोग रोहित शर्मा के बारे में उल्टा-पुल्टा बोलते हैं. मैंने उस दिन कहा था कि रोहित मेरा हीरो है. जिस तरह वो बैटिंग करता है, एक तरफ उसकी बैटिंग और दूसरी तरफ बाकी टीम. यही उसकी क्लास है. मैं कहता हूं, ‘रोहित, भाई, हमें तुम्हारी और 5 साल जरूरत है.’ अपने देश के लिए और मेहनत करो, फिटनेस पर ध्यान दो. चार लोगों को उसके पीछे लगा दो, हर सुबह 10 किलोमीटर दौड़ाओ. उसमें 45 साल तक खेलने की काबिलियत है, अगर वह चाहे.”
योगराज ने यह भी कहा कि रोहित को फिट रहने के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना चाहिए. उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने से फिटनेस बनी रहती है. जितना ज्यादा खेलोगे, उतना फिट रहोगे. चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मैन ऑफ द मैच किसे मिला? रोहित शर्मा कोतो बस उसी चीज की बात करो जो तुम्हें पता हो. अगर रोहित के खेल या फिटनेस की बात करनी है तो पहले खुद कुछ लेवल पर खेलो. ऐसे बोलने में शर्मिंदगी नहीं होती?”
बता दें कि, टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके रोहित अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से पर्थ स्टेडियम में शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में खेलेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद से रोहित मैदान पर नहीं उतरे हैं, जहां उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 83 गेंदों में 76 रन की मैच जिताऊ पारी खेलकर भारत को 255 रनों का लक्ष्य 49 ओवर में हासिल करने में मदद की थी.
ADVERTISEMENT