6 मैच में ठोके 441 रन, रोहित शर्मा के लिए मुंबई से हुआ बाहर, 17 साल के धुरंधर ने किया इमोशनल पोस्ट, कहा - उनके लिए...

Rohit Sharma : रोहित शर्मा को मुंबई की प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए 17 साल के धाकड़ बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को बाहर बैठना पड़ा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

रोहित शर्मा के साथ आयुष म्हात्रे

रोहित शर्मा के साथ आयुष म्हात्रे

Highlights:

रणजी ट्रॉफी में हारी मुंबई

रोहित शर्मा रहे फ्लॉप

रोहित के चलते आयुष को बैठना पड़ा बाहर

रणजी ट्रॉफी में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने करीब 10 साल बाद वापसी की. लेकिन रोहित शर्मा का बल्ला घरेलू क्रिकेट में भी खामोश रहा और पहली पारी में तीन रन बनाने के बाद दूसरी पारी में वह 28 रन ही बना सके. ऐसे में रोहित शर्मा को मुंबई की प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए 17 साल के धाकड़ बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को बाहर बैठना पड़ा. मुंबई को इस बीच जम्मू एंड कश्मीर से हार मिली तो आयुष का दर्द बाहर आया और उन्होंने रोहित शर्मा के लिए दिल जीतने वाला पोस्ट किया है.  


आयुष ने रोहित शर्मा के लिए क्या कहा ?


17 साल के आयुष म्हात्रे ने पिछले मैच में शानदार शतक ठोका था. जबकि मुंबई के लिए पिछले छह मैचों में वह 40.09 की औसत से 441 रन भी बना चुके थे. मगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जब रणजी ट्रॉफी खेलने का फैसला किया तो आयुष को बेंच में बैठना पड़ा. आयुष ने अब रोहित शर्मा के लिए इन्स्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि 

जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था तो टेलीविजन पर उनकी बल्लेबाजी देखा करता था. अब उनके सात ड्रेसिंग रूम शेयर करना मेरे लिए बहुत बड़ी और गर्व की बात है. वह मेरे हमेशा आदर्श रहे हैं. 

 

पिछले मैच में खेली थी 116 रन की पारी 


आयुष म्हात्रे की बात करें तो पिछले मैच में उन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए सर्विसेज के खिलाफ 116 रन की पारी खेली थी. जिससे मुंबई ने बड़ी जीत दर्ज की थी. जबकि पिछले साल आयुष ने लिस्ट ए में डेब्यू किया और 65.42 के दमदार औसत से 458 रन बनाए थे. मगर जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ रोहित शर्मा के आने से उनको बाहर रहना पड़ा. हालांकि तमाम सीनियर खिलाड़ियों के होने के बावजूद मुंबई की टीम जीत नहीं दर्ज कर सके और उसे पांच विकेट से हार मिली. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share