'घर पर बैठने की आदत हो रही है’, दो फॉर्मेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा का बड़ा बयान, वनडे खेलने पर जानें क्या कहा?

रोहित ने टी20 विश्व कप के शेड्यूल की घोषणा के दौरान कहा कि एक्ट‍िव क्रिकेटर को ब्रांड एंबेसेडर घोषित नहीं किया गया है, ऐसे में उनके लिए बहुत बड़ी खुशकिस्मती और सम्मान की बात है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के सभी नौ एडिशन खेलने वाले इकलौते भारतीय हैं.

वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 के ब्रांड एंबेसेडर हैं.

T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सिर्फ दो खिलाड़ी ही ऐसे में है, जो सभी नौ एडिशन खेले हैं और रोहित शर्मा उनमें अकेले भारतीय हैं. हालांकि यह सिलसिला अगले फरवरी में खत्म हो जाएगा, जब भारत 2026 T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा, क्योंकि उन्होंने पिछले जून में इस फ़ॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था. उन्हें यह एहसास कि वह घर पर बैठकर अगला वर्ल्ड कप टीवी पर देखेंगे. टी20 और टेस्ट से संन्यास लेने के बाद रोहित ने माना कि वह अभी भी रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी में एडजस्ट कर रहे हैं.

'जमीन पर रहो', साउथ अफ्रीकी कोच के 'गिड़गिड़ाने' वाले बयान से कुंबले हैरान

उनका कहना है कि उन्हें मैच का हिस्सा बनने की जगह घर पर बैठकर टीवी पर मैच देखने की आदत हो रही है. हालांकि रोहित वनडे फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे और किसी सक्रिय क्रिकेटर के लिए आईसीसी इवेंट का ब्रांड दूत घोषित होना आम नहीं हैं और इससे वह बहुत सम्मानित महसूस रह रहे हैं. रोहित ने टी20 विश्व कप के शेड्यूल की घोषणा के दौरान कहा कि मुझे किसी ने बताया कि खेलते समय किसी को भी ब्रांड एंबेसेडर घोषित नहीं किया गया है इसलिए यह मेरे लिए बहुत बड़ी खुशकिस्मती और सम्मान की बात है.

दो आईसीसी इवेंट जीतकर खुशकिस्मत

टी20 विश्व कप भारत और श्रीलंका की सह मेजबानी में सात फरवरी से आठ मार्च तक होगा. रोहित ने 2024 में पिछले टी20 विश्व कप में मौजूदा चैंपियन भारत की कप्तानी की थी और वह सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम से घरेलू दर्शकों के सामने एक और खिताब की उम्मीद कर रहे हैं. रोहित ने कहा कि उम्मीद है कि हमने पिछले साल अलग टीम के साथ जो जादू दिखाया था उसे फिर से कर पाएंगे. आईसीसी इवेंट जीतना बहुत बड़ा काम है और अपने 18 साल के करियर में मैं हाल ही में दो जीतकर खुशकिस्मत रहा हूं. आखिरकार उन ट्रॉफी को जीतना अच्छा लग रहा है. दोनों फॉर्मेट से दूर जाना आसान नहीं रहा है, लेकिन रोहित धीरे-धीरे अपने परिवार के साथ समय बिताकर, ट्रेनिंग करके इसकी आदत डाल रहे हैं.

अभी भी एक्टिव खिलाड़ी

आईसीसी चेयरमैन जय शाह के उन्हें ब्रांड एंबेसेडर बनाया, जिस पर रोहित ने कहा कि अब तक इन (टी20) विश्व कप में खेलने के बाद दूसरी तरफ बैठकर देखना अलग होता है. मुझे घर पर बैठकर देखने की आदत हो रही है. रोहित वनडे क्रिकेट में अभी भी एक्टिव हैं और उन्होंने तुरंत याद दिलाया कि वह अभी भी एक्टिव खिलाड़ी हैं और इस हफ़्ते के आखिर में रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ तीन मैचों की ODI सीरीज़ के लिए मैदान पर लौटेंगे.उन्होंने कहा कि देखिए, मैं जल्द ही इन लोगों से मिलूंगा. मैं अभी भी खेल रहा हूं.

मांधना के पिता अस्पताल से घर लौटे, पलाश के साथ शादी पर परिवार चुप!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share