2011 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ियों संग चिल करते नजर आए रोहित शर्मा, पूर्व गेंदबाज ने पोस्ट की फोटो, कैप्शन में लिखा- 'शाना लोग'

रोहित शर्मा 2011 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी जहीर खान और युवराज सिंह के साथ नाइट आउट करते नजर आए. जहीर ने फोटो शेयर की है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

इवेंट के दौरान रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा नाइट आउट करते नजर आए

रोहित को जहीर और युवराज के साथ मस्ती करते देखा गया

भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा को हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह और जहीर खान के साथ देखा गया. तीनों ही खिलाड़ियों को चिल करते देखा गया. जहीर ने इसकी फोटो भी शेयर की है. रोहित शर्मा जहां ब्लैक टीशर्ट में दिखे. वहीं युवराज ने प्रिंटेड टीशर्ट और जहीर ने शर्ट और पैंट्स पहना था. 

जहीर खान ने डाली फोटो

अक्टूबर से पहले 50 ओवर मैच नहीं है. रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 और टेस्ट से रिटायर हो चुके हैं. दोनों ने ही साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. मुंबई के बैटर ने हालांकि वनडे खेलना जारी रखा और साल 2025 में टीम को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया. फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया था. इसके अलावा रोहित अपनी कप्तानी में साल 2023 वर्ल्ड कप में टीम को फाइनल तक लेकर जा चुके थे.

'IPL 2014 जीत के बावजूद मैं KKR छोड़ना चाहता था', पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा खुलासा

जहीर खान ने फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, बग्गी नाइट विद शाना लोग. बता दें कि रोहित शर्मा अब ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे सीरीज में दिखेंगे. इसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी. टीम इंडिया के लिए अगला बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप है लेकिन ये टी20 फॉर्मेट में होगा. ऐसे में रोहित और विराट इसका हिस्सा नहीं होंगे. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ये टूर्नामेंट खेलेगी.

2011 वर्ल्ड कप के हीरो हैं युवराज और जहीर

युवराज सिंह और जहीर खान ने साल 2011 वर्ल्ड कप में कमाल का खेल दिखाया था. युवराज को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला था. इस बैटर ने 8 पारी में 90.50 की औसत के साथ कुल 362 रन ठोके थे. इसमें उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक ठोके थे. वहीं युवराज ने 15 विकेट भी लिए थे. दूसरी ओर जहीर खान 2011 वर्ल्ड कप में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. लेफ्ट आर्म पेसर ने 9 मैचों में 21 विकेट लिए थे. रोहित शर्मा साल 2011 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं थे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share