भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी 2024-25 के अगले राउंड में नहीं खेलेंगे. मुंबई के लिए एक मैच खेलने के बाद उन्होंने इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है. रोहित शर्मा 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेलने उतरे थे. जम्मू कश्मीर के खिलाफ पांचवें राउंड के मुकाबले में वे खेले लेकिन उनका बल्ला नहीं चला. वे कुल 31 रन इस मैच में बना सके. पहली पारी में तीन और दूसरी में 28 रन उनके बल्ले से आए. मुंबई को जम्मू कश्मीर से पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रही मुंबई की टीम का अगला मुकाबला मेघालय के साथ 30 जनवरी से है.
ADVERTISEMENT
रोहित के साथ ही यशस्वी जायसवाल भी मुंबई के अगले रणजी ट्रॉफी मैच का हिस्सा नहीं होंगे. दोनों ने इस बारे में मुंबई टीम मैनेजमेंट को जानकारी दे दी. दी इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, रोहित और जायसवाल दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के चलते रणजी ट्रॉफी में आगे नहीं खेलने का फैसला किया. जायसवाल भी रणजी ट्रॉफी वापसी में नहीं चले. वे चार और 26 रन ही जम्मू कश्मीर के खिलाफ बना सके. जायसवाल को पहली बार भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया है. इंग्लैंड सीरीज के साथ ही वे चैंपियंस ट्रॉफी की भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं.
भारत और इंग्लैंड की तीन मैचों की वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होनी है. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होना है. भारत का पहला मैच 20 तारीख को बांग्लादेश से है.
BCCI के फरमान के बाद रणजी खेलने उतरे रोहित-जायसवाल जैसे सितारे
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के जोर देने के बाद रोहित समेत कई स्टार खिलाड़ी फिर से घरेलू क्रिकेट खेलने उतरे थे. इनमें रोहित के अलावा जायसवाल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत जैसे नाम शामिल हैं. ये सभी पांचवें राउंड के मैचों में अपनी-अपनी टीमों के लिए खेले थे. इनमें से जडेजा और शुभमन को छोड़कर बाकी नाकाम रहे. बाएं हाथ के ऑलराउंडर जडेजा ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में 38 रन बनाने के साथ ही 12 विकेट लिए थे. शुभमन पंजाब की ओर से खेले और कर्नाटक के खिलाफ शतक बनाया. विराट कोहली और मोहम्मद सिराज छठे राउंड के रणजी मैचों में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
ADVERTISEMENT