T20 World Cup 2024 के फाइनल में ऋषभ पंत ने क्या चली थी चाल? रोहित शर्मा ने 3 महीने बाद किया खुलासा, कहा - 30 गेंद में जब 30 रन बाकी थे तो...

रोहित शर्मा ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत के करीब तीन महीने के बाद खुलासा किया कि कैसे ऋषभ पंत के माइंड गेम से भारत ने आईसीसी ट्रॉफी जीती.

Profile

Shubham Pandey

रोहित शर्मा और ऋषभ पंत

टी20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद एक-दूसरे से हाथ मिलाते रोहित शर्मा और ऋषभ पंत

Highlights:

T20 World Cup 2024, Rishabh Pant : रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा

T20 World Cup 2024, Rishabh Pant : रोहित ने बताई पंत की बड़ी चाल

T20 World Cup 2024, Rishabh Pant : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने लगभग हारे हुए मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था. टीम इंडिया ने इस तरह साल 2007 के बाद दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जबकि साल 2013 के बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अब फाइनल जीतने के तीन महीने बाद बड़ा खुलासा किया और बताया कि कैसे ऋषभ पंत ने अपनी इंजरी को लेकर एक माइंडगेम खेला था. 

रोहित ने बताई पंत की चाल 


दरअसल, भारत के सामने 177 रन का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका को एक समय 30 गेंद में सिर्फ 30 रन की दरकार थी. लेकिन इसके बाद भारत ने मैच पलता और सात रन की जीत से वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा जमाया था. जिसको लेकर रोहित शर्मा ने कपिल शर्मा शो में कहा, 

 साउथ अफ्रीका को जब 30 गेंद में 30 रन की दरकार थी. उस समय एक छोटा ब्रेक हुआ और ऋषभ पंत ने अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए गेम को रोका. पंत के घुटने में इंजरी थी और उसने इसमें टेप लगवाया. जिससे गेम को धीमा करने में मदद मिली. क्योंकि उस समय मैच काफी तेजी से आगे बढ़ रहा था और बैटर अधिक से अधिक गेंद खेलना चाह रहे थे. 


रोहित ने आगे कहा, 

हम उनकी लय को तोड़ना चाह रहे थे और मैं फील्ड सेट कर रहा था. तभी देखा की पंत गिर गया है और फिजियो मैदान में आ चुके हैं. उनके घुटने में टेप लगाया गया और इसके कारण खेल थोडा स्लो हो गया था. क्लासेन मैच के दोबारा शुरू होने का इंतजार कर रहा था. मैं ऐसा नहीं कह रहा कि सिर्फ यही एक कारण था लेकिन ये भी उनमें से एक हो सकता है. पंत साहब ने अपने दिमाग का इस्तेमाल किया और चीजें हमारे पक्ष में उसके बाद आ गई. 

अब न्यूजीलैंड का सामना करने उतरेगी रोहित की सेना  


बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जीत हासिल करके इतिहास रचा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. अब रोहित की कप्तानी में टेस्ट टीम इंडिया 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share