रोहित शर्मा, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह समेत सभी बड़े भारतीय क्रिकेटर्स का 31 अगस्त को फिटनेस टेस्ट हुआ. बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में सभी ने सीजन से पहले टेस्ट दिया. इसमें सभी पास हुए. एशिया कप 2025 के लिए दुबई जाने वाले शुभमन के साथ ही टीम में उनके साथी बुमराह और जितेश शर्मा भी फिटनेस बेंचमार्क पर खरे उतरे. ये सभी अब 9 सितंबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे. फिटनेस टेस्ट के दौरान यो यो टेस्ट और डेक्सा स्कैन हुआ. डेक्सा स्कैन में हड्डियों की डेंसिटी की जांच होती है.
ADVERTISEMENT
शुभमन बीमारी की चलते दलीप ट्रॉफी में नहीं खेल सके थे. वे इस टूर्नामेंट में नॉर्थ जोन के कप्तान बनाए गए थे. बीमारी के चलते उन्हें फिटनेस टेस्ट देना पड़ा. अगर वे टूर्नामेंट में खेल लेते तब जरूरत नहीं पड़ती. मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर जैसे क्रिकेटर्स भी फिटनेस टेस्ट में पास रहे. सुंदर और जायसवाल दोनों एशिया कप की स्टैंड बाय लिस्ट में है. वहीं ठाकुर को दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की कप्तानी करनी है. वे 4 सितंबर को सेमीफाइनल में सेंट्रल जोन के सामने मुकाबले में उतरेंगे.
जुरेल की फिटनेस पर सवाल
एशिया कप की टीम इंडिया में चुने गए बाकी खिलाड़ियों में अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और रियान पराग (स्टैंड बाई) का शायद अलग से फिटनेस टेस्ट नहीं होगा. ये सभी हाल ही में दलीप ट्रॉफी में खेले थे. विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल अभी भी बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. वे ग्रोइन इंजरी के चलते दलीप ट्रॉफी 2025 के क्वार्टर फाइनल में सेंट्रल जोन की तरफ से नहीं खेल पाए थे. वे इस टीम के कपतान बन गए थे मगर बाद में रजत पाटीदार ने जिम्मा संभाला. ध्रुव एशिया कप के स्टैंड बाई खिलाड़ियों में शामिल हैं.
वहीं टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा ने फिटनेस टेस्ट पास कर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने के संकेत दिए हैं. भारत को अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं.
ADVERTISEMENT