रोहित शर्मा ने सरफराज खान को दिए बैटिंग टिप्स, वैभव सूर्यवंशी के जिगरी दोस्त को दिया खास तोहफा, VIDEO

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले खूब ट्रेनिंग कर रहे हैं और जमकर पसीना बहा रहे हैं. रोहित को सरफराज खान को टिप्स देते हुए देखा गया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रोहित शर्मा, सरफराज खान

Story Highlights:

रोहित शर्मा जमकर ट्रेनिंग कर रहे हैं

रोहित को सरफराज खान को बैटिंग टिप्स देते हुए देखा गया

भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों मुंबई के युवा खिलाड़ियों के साथ जमकर अभ्यास कर रहे हैं. टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद 38 साल के रोहित अब सिर्फ 50 ओवर के फॉर्मेट पर ध्यान दे रहे हैं. खबर है कि वह अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस दौरान वनडे सीरीज खेली जानी है और इसमें रोहित और विराट दोनों एक साथ नजर आ सकते हैं.

स्‍मृति मांधना वर्ल्‍ड कप से पहले फिर बनीं दुनिया की नंबर एक बल्‍लेबाज, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ फिफ्टी लगाकर इंग्‍लैंड की धुरंधर को रैंकिंग में पछाड़ा

खूब बहाए पसीने

रोहित ने नेट्स में पसीना बहाना शुरू कर दिया है. उनके साथ युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे और सरफराज खान अभ्यास कर रहे हैं. आयुष, रोहित को अपना आदर्श मानते हैं. दोनों ने रोहित के साथ तस्वीरें खींचीं और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर किया. नेट्स में सरफराज रोहित के साथ कुछ टिप्स बांटते नजर आए, वहीं आयुष को रोहित ने एक बल्ला गिफ्ट किया.

इससे पहले जून में, मुंबई के इस युवा बल्लेबाज आयुष को भारत की अंडर-19 इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित ने एक और बल्ला दिया था. आयुष ने इंस्टाग्राम पर रोहित के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “एक बल्ला, एक आशीर्वाद और जिंदगी भर की याद. धन्यवाद रोहित दा.”

बता दें कि, रोहित अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल सकते हैं. उन्होंने अभ्यास शुरू कर दिया है और सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर कर रहे हैं. कुछ हफ्ते पहले हिंदुस्तान टाइम्स ने खबर दी थी कि अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले रोहित और विराट इंडिया A टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ तीन मैच खेलेंगे. लेकिन रविवार को बीसीसीआई ने जो टीम घोषित की, उसमें उनका नाम नहीं था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होगा. अगले दो मैच 23 और 25 अक्टूबर को एडिलेड और सिडनी में खेले जाएंगे.

भारतीय क्रिकेट टीम को मिला नया स्‍पॉन्‍सर, अपोलो टायर्स के साथ 2027 तक के लिए हुई डील, हर मैच के लिए ड्रीम 11 से भी ज्‍यादा मिलेंगे पैसे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share